27 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

 27 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 3 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

कोटद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉपौडी  पी0 रेणुका देवी द्वारा नशामुक्त "जनपद पौड़ी गढ़वाल" अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, श्री प्रदीप कुमार राय, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्री अनिल कुमार जोशी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन श्री सन्तोष सिंह कुँवर के नेतृत्व में  कोतवाली लैन्सडाउन द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत  चैकिंग  में (1) सूरज शर्मा (2) अजय कुमार (3) अर्जुन सिंह को गुमखाल चैक पोस्ट से 150 मी0 आगे पौड़ी रोड़ से 27 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह उक्त गाँजा पहाड़ी क्षेत्रों से एकत्रित करके रामनगर, नैनिताल, उधमसिंहनगर व अन्य मैदानी क्षेत्रों मे मुनाफा कमाने हेतु ले के जा रहे थे। जिस संबंध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली लैन्सडाउन पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक व कांउन्सलिंग भी की जा रही है। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लग सके।

अभियुक्तो का नाम पताः-

1. सूरज शर्मा पुत्र उमेश शर्मा निवासी- मौहल्ला टांडा उज्जैन, थाना काशीपुर, जिला- उधमसिंनगटर उम्र- 19 वर्ष।

2. अजय कुमार पुत्र स्व0 मनोज राम निवासी ग्राम- सुन्दरखाल, पो0ओ0- ठुकुली, थाना- रामनगर, जिला- नैनिताल उम्र- 20 वर्ष।

3. अर्जुन सिंह पुत्र निरंजन सिंह ग्राम- गर्जिया, पो0ओ0- रामनगर, जिला- नैनिताल उम्र- 23 वर्ष।

पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री सन्तोष सिंह कुँवर

2. व0उ0 नि0 श्री रियाज अहमद                    

3. हे0कान्स. 54 ना0पु0 मोहन सिंह

4. कान्स. 190 ना0पु0 अमित रावत

5. कान्स. 202 ना0पु0 राहुल फोर

6. कान्स. चालक सन्नी कुमर आदि मौजूूद रहे।


वन मंत्री के निर्णय पर पूर्व मंत्री नेगी का सुझाव स्वीकार होने से वन मंत्री के पर कतरने का प्रयास
सफारी संचालन केन्द्र कोटड़ीढांग से किये जाने की जगी उम्मीद : पूर्व मंत्री
कोटद्वार। प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी के द्वारा टाइगर सफारी संचालन केन्द्र को कोटडीढांग सनेह से किये जाने के लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गये सुझावों पर अमल शुरू हो गया है। उक्त आशय का पत्र मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव कृष्ण सिंह ने प्रमुख सचिव वन को प्रेषित कर दिया है। जिससे आने वाले दिनों में पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी के दिये गये सुझावों पर अमल होने की उम्मीद जग गयी है। प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए कहा कि टाइगर सफारी संचालन केन्द्र को पाखरो के बजाय कोटडीढांग सनेह में किया जाने को लेकर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को विगत 15 दिसम्बर 2020 को पत्र प्रेषित किया था, जिसमें सुझाव दिये गये थे कि कार्बेट नेशनल पार्क का लगभग 75 प्रतिशत भूभाग जनपद पौड़ी में आता है, ऐसी परिस्थिति में टाइगर सफारी संचालन केन्द्र पाखरो में खोले जाने से जनपद वासियों को कोई फायदा नहीं होगा, कहा कि जनपद पौडी सहित कोटद्वार वासियों के फायदे को देखते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी टाइगर सफारी संचालन केन्द्र कोटड़ीढांग सनेह में किये जाने को लेकर एनटीसीए भारत सरकार को भेजा गया था, वर्ष 2016 में मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक एवं वन अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण कर कोटड़ीढांग सनेह को उपयुक्त पाया गया था। पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि टाइगर सफारी संचालन केन्द्र का स्थान एवं क्षेत्रफल तय करना राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है, कहा कि टाइगर सफारी का सीमाकन इस तरह से किया जाना चाहिए ताकि वर्तमान कोटद्वार-कालागढ़- रामनगर मोटर मार्ग तथा स्थानीय जनता पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े; तथा पाखरो गेट को पाखरो से पूर्व की दिशा में ऐसे स्थान पर बनाया जा ताकि वर्तमान मोटर मार्ग भी प्रभावित न हो। पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उनके अथक प्रयास से ही कोटड़ीढांग में टाइगर सफारी संचालन केन्द्र को देखते हुए ग्रास्टनगंज स्थित मेलाग्राउंड में हैलीपैड का निर्माण भी करवा दिया था, जिसमें एक साथ चार हेलेकाप्टर उतर सकते हैं। ताकि दिल्ली से कोटद्वार का छह घंटों का सफर मात्र पचास मिनट में तय किया जा सके। पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके पत्र का संज्ञान लिया गया तथा उक्त सुझावों पर अमल करने के लिए प्रमुख सचिव वन को भेज दिया गया है, जिससे आने वाले समय में टाइगर सफारी संचालन केन्द्र कोटडीढांग में खोले जाने की उम्मीद जग गयी है।

कोटद्वार में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू, रफीकअहमद को लगा पहला टीका
कोटद्वार। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोटद्वार में भी टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो गई है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजकीय बेस चिकित्सालय में टीकाकरण अभियान की शुरूआत करते हुये सबसे पहला टीका स्वास्थ्यकर्मी रफीक अहमद को लगाया गया जबकि दूसरा टीका बेस हास्पिटल के वरिष्ठ फिजीशियन डा. जेसी ध्यानी को लगाया गया।बेस हास्पिटल के सीएमएस डा.बी.सी. काला ने बताया कि कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर अभी तक 158 लोगों का चिन्हीकरण किया गया है। तीन चरणों में लगने वाले टीकाकरण के तहत पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी, दूसरे चरण में कोरोना फ्रन्ट लाइनकर्मी एवं तीसरे चरण में 50 साल से अधिक आयु वाले बीमार लोगों को वैक्सीन दी जायेगी।उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को शनिवार के वैक्सीन दी गई है उन्हीं लोगों को दोबारा 28 दिन के बाद भारत में बनाी कोडिलशील वैक्सीन दी जायेगी। उन्होनें कहा कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत हास्पिटल में चाक-चौबन्ध व्यवस्था के तहत सौ लोगों को वैक्सीन लगाई गई है जबकि बचे हुये 58 लोगों को आगामी 18 जनवरी को वेक्सीन लगाई जायेगी।



Post a Comment

0 Comments