उत्तरायणी मेले बागेश्वर में डीएम ने मेले में जौनसारी परिधान में किया प्रतिभाग

उत्तरायणी मेले बागेश्वर में डीएम ने मेले में जौनसारी परिधान में किया प्रतिभाग

 उत्तराखंड के जौनसारी संस्कृति से रूबरू हुए बागेश्वर के लोग 

इस बार उपलब्धियां लेकर आया उत्तरायणी मेला बागेश्वर के लिए

डीएम अनुराधा ने कहा मेले असली संस्कृति की पहचान, अपनी संस्कृति को अवश्य दिलाएँ पहचान 



बागेश्वर। उत्तरायणी मेला अपने समापन की ओर है, उत्तरायणी मेले में अनेक सँस्कृतियो का समावेश हुआ,मेले में पहले जिले वासियों को हेलीकाप्टर सेवा, फिर दंगल से मेले को चार चांद लगाना, वही मेले में अंतिम जागरण की रात्रि में डीएम अनुराधा पाल द्वारा अपनी जन्मभूमि की जौनसारी सँस्कृति के परिवेश में आना लोगों के लिए आकर्षण बना, पहली बार लोगों ने किसी जिलाधिकारी को आम महिला के रूप में साधारण बनकर आमजनता के इतने करीब देखा, उनके द्वारा पारंपरिक जौनसारी वेशभूषा में कार्यक्रम मंच पर पहुंचकर पारंपरिक वेशभूषा में मंच में आना लोगों हतप्रभ कर गया.,जैसे ही लोगों को डीएम अनुराधा पाल का इस तरह लोगों को आम महिला की तरह लोगों को अपनी सँस्कृति अपनी पहचान के प्रति आकर्षित करना लोगों में चर्चा का केंद्र बिंदु बना, लोग डीएम के इस साधारण प्रवर्ति से प्रभावित होते नजर आए वही सोशल मीडिया में भी डीएम की लोगों द्वारा प्रशंसा की गई।

लोगों ने डीएम और पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल द्वारा पहली बार उत्तरायणी मेले में संयुक्त प्रयासों से मेले को एतिहासिक बनाने में दिए गए सहयोग की भी प्रशंसा की जा रही है, लोगों ने जिस तरह पहली बार जिले की मुखिया को मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन में समय देकर प्रतिभागियों के मनोबल बढ़ाया,
वही मेले में अंतिम जागरण की रात में जौनसारी सँस्कृति के परिधान में आमलोगों के बीच डीएम की मौजूदगी की भी लोगों द्वारा सराहना की जा रही है,
लोगों द्वारा कहना था कि पहली बार किसी जिलाधिकारी को मेले के दौरान आमजनता के बीच इतना करीबी देखा गया है।

वहीं डीएम अनुराधा पाल ने बताया कि अपनी सँस्कृति परम्परा के बीच सँस्कृति के उत्थान के लिए कार्य हो ऐसा सभी लोगों द्वारा प्रयास करने की अपील की। वही पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने मेले के भव्य आयोजन के लिए मेला समिति को भरपूर सहयोग देने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का आभार जताया, अंतिम जागरण की रात्रि में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा.,कपकोट नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, मेलाधिकारी, उपजिलाधिकारी हरगिरि, तहसीलदार दीपिका आर्या ,पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, कोतवाल कैलाश नेगी, इंस्पेक्टर राजेन्द्र रावत, यातायात प्रभारी जगदीश सिंह ढ़करियाल सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments