गजब ! माध्यमिक विद्यालय का प्रधानाचार्य अपने ही विभाग का झेल रहा उत्पीड़न

 गजब ! माध्यमिक विद्यालय का  प्रधानाचार्य अपने ही विभाग का झेल रहा उत्पीड़न

जिला पौड़ी बेसिक शिक्षा कार्यालय के कर्मचारियों ने की प्रधानाचार्य के साथ बदसलूकी

प्रधानाचार्य ने कराई बेसिक शिक्षा कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट सहित तीन अन्य लोगों भी पुलिस में एफ आई आर दर्ज।

पुलिस ने भादंसं के धारा 155(2) के तहत किया मामला दर्ज।

पौड़ी जिले के बेसिक शिक्षा कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी और चतुर्थ कर्मचारियों की मनमानी और बदसलूकी का राज।

जिला शिक्षा कार्यालय में गुंडागर्दी का माहौल, दोषियों पर कार्रवाई से कतराते विभागीय अधिकारी।

कोविड संक्रमण की आड़ में सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापकों और अन्य कर्मचारियों से करते हैं बदसलूकी।

 पौड़ी/कोटद्वार। देश, दुनिया को शिक्षा देने वाले शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के समय अपने ही विभाग के कर्मचारी कितना उत्पीड़न करते हैं यह पौड़ी जिले के जिला शिक्षा कार्यालय में देखने को मिल सकता है। जो शिक्षक अपने पूरे शैक्षणिक काल में विद्यार्थियों को को शिक्षा देने का काम करता रहा,देश दुनिया के लिए प्रतिभाएं तरासता रहा, परन्तु उसे उसके ही विभाग के कर्मचारियों द्वारा दुत्कार दिए पर उसके दिल पर क्या गुजरी होगी? ऐसा ही मामला दो माह बाद सेवानिवृत्त होने वाले प्रधानाध्यापक भारत सिंह नेगी के साथ गुजरी। जो वर्तमान में रा०हा०स्कूल,डोबरियासार,धामधार,रिखडीखाल, पौड़ी गढ़वाल में सेवारत हैं। गजब तो यह है न तो उनका साथ किसी शिक्षक संगठनों ने दिया न न ही उनके सहयोगियों ने और नही विभाग ने। ऐसे में उन्हें एक बार मिडिया ने सहयोग दिया। प्रधानाचार्य नेगी ने लोकसंवाद टुडे के संपादक पुष्कर पवार 'पदम' को अपनी पीडा की दास्तान बताई।जिसे लोकसंवाद टुडे अपने पाठकों को बताने जा रहा है। मामला दिनांक 29 अप्रैल 2021 1:30 बजे के लगभग का है। जब राजकीय हाई स्कूल डोबरियासार, पोस्ट ऑफिस धामदार, रिखणीखाल रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल में सेवारत प्रधानाध्यापक भारत सिंह नेगी जो की सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं अपने सेवानिवृत्त से संबंधित दस्तावेजों के साथ पौड़ी माध्यमिक शिक्षा कार्यालय वित्तीय विभाग में पहुंचे जहां पर मौजूद वित्त अधिकारी कार्यालय के गेट  खुला होने पर वे सीधे शिक्षा विभाग के वित्तीय विभाग में पहुंच गए।उस वक्त वहां पर शिक्षा अधिकारी बेसिक पौड़ी के कर्मचारी मौजूद थे। 


जब शिक्षक भारत सिंह नेगी द्वारा कार्यालय में प्रवेश किया गया तो वहां पर मौजूद बेसिक शिक्षा के कर्मचारियों द्वारा कोविड नियमों का हवाला देते हुए प्रधानाचार्य शिक्षक के साथ कार्यालय में प्रवेश को लेकर बदसलूकी और गाली गलौज शुरू कर की गई जिससे आहत होकर प्रधानाध्यापक भारत सिंह नेगी द्वारा पौड़ी थाने में हरेंद्र सिंह नेगी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल, कुलदीप चतुर्थ श्रेणी कार्यालय कर्मचारी बेसिक शिक्षा अधिकारी पौड़ी व तीन अन्य कर्मचारियों के खिलाफ गाली गलौज और अभद्रता करने के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस द्वारा प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए धारा 155 (2 )के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। प्रधानाध्यापक भारत सिंह नेगी द्वारा बताया गया कि जब उनके द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराया गया तो नामजद कर्मचारियों द्वारा उन्हें डराने धमकाने का प्रयास किया गया कि अगर उनके द्वारा रिपोर्ट वापस नहीं ली गई तो उन्हें इस संबंध में मामला भुगतना पड़ेगा। शिक्षक प्रधानाध्यापक लोकसंवाद टुडे सहित मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अगर विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूर होकर कुछ कठोर कदम उठा सकते हैं जिसको जिम्मेदारी शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग की होगी।




Post a Comment

0 Comments