उत्तराखंड में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

 उत्तराखंड में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस 




 देश की सम्पूर्ण आजादी पर्व गणतन्त्र दिवस पर राज्य के विभिन्न जिलों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल

  देहरादून/पौड़ी/कोटद्वार. देश की सम्पूर्ण आजादी के पर्व गणतन्त्र दिवस पर उत्तराखण्ड राज्य के समस्त जिलों, तहसीलों, शहरों, कस्बों, देहातों से लेकर प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों व महाविद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद गतिविधियों, कवि संमेलनों का भव्य आयोजन किया गया. देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने निजी आवास में, राज्यपाल लै.ज. गुरप्रीत सिंह, मुख्य सचिव एस. एस. सिद्धू सचिवालय में, डीजी उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने पुलिस हैडक्वाटर में  ध्वारोहण किया.

गढ़वाल जिले में जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. कोटद्वार में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने अपने अपने विद्यालयों में ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद गतिविधियों को करवाया.

कोटद्वार के मोटाढांग इंटर कालेज में प्रधानाचार्य महवीर सिहं बिष्ट द्वारा ध्वजारोहण के बाद छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कुमाऊनी गढवाली, जौनसारी, पंजाबी सहित विभिन्न भाषाओं में लोकगीतों और लोकनृत्यों से समा बांध दिया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक सुधीर पांडे द्वारा किया गया.


Post a Comment

0 Comments