लालपुल खोह नदी में बहे युवक का शव बरामद

 लालपुल खोह नदी में बहे युवक का शव बरामद 


   कोटद्वार। दोपहर नजीबाबाद से आए चार युवक कोटद्वार घूमने आए थे, इसी बीच चारों युवक कोटद्वार दुगड्डा के बीच लालपुल के समीप खोह नदी में नहाने उतर गए। नहाते समय एक युवक अपना संतुलन खोने के वजह से डूब गया। साथी के डूबने से बाकी युवक घबरा गए। एसडीआर एफ व पुलिस द्वारा डूबे युवक का शव पीडब्ल्यूडी के समीप बरामद कर लिया गया। 

  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका नाम लवी प्रजापति, 25 वर्ष पुत्र ज्ञानचंद नजीबाबाद, अन्य सुरक्षित युवकों में ऋषभ पुत्र तोलीचंद, दिनेश, सनी पुत्र दिनेश शर्मा सभी नजीबाबाद, सुराई बाजार निवासी हैं। 


सीओ कोटद्वार- वैभव सैनी


Post a Comment

0 Comments