गढ़वाल सांसद द्वारा आपदा ग्रस्त कोटद्वार की उपेक्षा पर कांग्रेस का प्रदर्शन

  गढ़वाल सांसद द्वारा आपदा ग्रस्त कोटद्वार की उपेक्षा पर कांग्रेस का प्रदर्शन 

  डबल इंजन सरकार के मंत्रियों सांसदों व मुख्यमंत्री द्वारा कोटद्वार का बनाया मजाक 
   मंत्रियों को आपदा पीडितो ं पर मरहम लगाने से ज्यादा तिरंगा यात्रा पर फोकस



  कोटद्वार। कोटद्वार में मूसलाधार बारिश के बाद आई आफत की आपदाओं जिसमें निर्धन और मध्यम वर्ग के लोगों के आवास, रोजी रोटी का आसरा छिन जाने के बाद भाजपा की डबल इंजन सरकार और उसके जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों सांसद,मंत्रियों विधायक की घोर उपेक्षा व मुख्यमंत्री के औपचारिक निरीक्षण से आक्रोशित कोटद्वार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सरकार की कार्यशैली से नाराजगी और रोश जताते नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। 
  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की डबल इंजन सरकार व राज्य के मुख्यमंत्री पर कोटद्वार आपदा के निरीक्षण को कोटद्वार की जनता का मजाक उडाने वाला बताया। वही राज्य के शिक्षा मंत्री पर कोटद्वार पर आई आफत की आपदा से ज्यादा तिरंगा यात्रा को महत्व देने का आरोप लगाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री ने भी कोटद्वार की जनता का मजाक उडाने का काम किया है। दुख की घड़ी में तो दुश्मन भी सांत्वना दे देता है परन्तु कोटद्वार में आई भयंकर आपदा के पीडितों को सांत्वना के दो पल देने का समय नहीं है परन्तु तिरंगा यात्रा के लिए समय है.....! 
  वहीं स्थानीय विधायक और राज्य की विधानसभा अध्यक्ष को दो साल बीत जाने के बाद भी अपनी विधानसभा क्षेत्रों के नाम नहीं मालूम। यही नहीं आपदा में पीडितों को मदद के नाम पर मोबाइल पर अधिकारियों को निर्देश से ही काम चलाया जा रहा है। पुलों के ध्वस्त होने पर निर्माणदाई संस्थानो व उनके अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही होने के बजाय उन्हें बचाने का काम किया जा रहा है। 
  प्रदर्शन का नेतृत्व कोटद्वार कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल व यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत के साथ हेमचंद्र पवार, पूर्व सैनिक अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, सुदर्शन सिह, शूरवीर सिंह, प्रवीन रावत, मीना बछवाण, प्रीति सिंह, साबर सिंह, अंकुश घिडियाल, रजनीश उप्पल सहित भारी संख्या में कांग्रेसियों ने प्रतिभाग किया। 

Post a Comment

0 Comments