वृक्ष मित्र डा. त्रिलोक सोनी ड्रीम्स इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हुए सम्मानित
देहरादून: समाजिक क्षेत्रों में विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक हितों के लिए कार्य कर रही ड्रीम्स इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक वर्ष पूर्ण होने पर अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड शासन के अनु सचिव करम राम, विशिष्ट अतिथि निर्वाचन आयोग बालक राम, इंजीनियर सीएल भारती, पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष रुचिका चौधरी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक संजय कुमार अंथवाल ने अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। ट्रस्ट द्वारा समाज में निरन्तर शिक्षा व पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे समाजसेवियों, शिक्षकों को सम्मानित किया। इस क्रम में पौधा उपहार में भेंट करने, दुल्हा दुल्हन को शगुन में पौधा देने व मेरा पेड़-मेरा दोस्त अभियान के तहत जन जन में पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाए हुए वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को ट्रस्ट ने सम्मानित किया तथा उनके साथ अनिता नैथानी, सुखपाल कोहली, कल्पा कोहली, सोनिया कठेरिया, दीपमाला लखेड़ा, बिमलेश मौर्या, कमलेश वर्मा, निशा बंसल,जगत सिंह, हुकूम सिंह नेगी, पूजा, अवधेश कठेरिया, अक्षिता आदि को सम्मानित किया गया। ट्रस्ट की अध्यक्ष रुचिका चौधरी ने कहा जब पर्यावरण बचा रहेगा तभी हम भी बचे रहेगे इसलिए पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी सब को लेनी होगी। मुख्य अतिथि करमराम ने युवाओं से स्वरोजगार अपनाने की बात कही वही पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा जिस तरह हम स्वस्थ्य रखने के लिए अपनी हिफाजत करते हैं इसी प्रकार जीवन को तंदुरुस्त बनाने के लिए हमें पर्यावरण का संरक्षण करना होगा। डॉ सोनी ने अतिथियों व सम्मानित लोगो को एक एक तुलसी का पौधा उपहार में भेंट भी किया। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट संस्थापक संजय अंथवाल ने किया।
0 Comments