कोटडी़ढांग सनेह - रामपुर रोड़ पर कार गिरी नाले में

      ब्रेकिंग न्यूज

कोटडी़ढांग सनेह - रामपुर रोड़ पर कार गिरी नाले में

 रिपोर्ट -पुष्कर सिंह पवार 

  कोटद्वार। मंगलवार देर रात नौ और दस बजे के लगभग कोटद्वार से सनेह की आ रही कार अज्ञात कारणों से रामपुर लालपानी में नाग मंदिर के समीप हरकशिन सोत में गिर गई। दुर्घटना में कोई बड़ी अनहोनी सामने नहीं आई। आस पड़ोस के लोगों से मिलो जानकारी के अनुसार उन्होंने कार गिरने की आवाज सुनाई दी,जब तक मदद के लिए पहुंचे तो वाहन स्वामी/चालक संभल चुके थे। दुर्घटना में कोई गंभीर अनहोनी नहीं हुई। वाहन स्वामी द्वारा अपने परिचितों को मोबाईल से सूचना देकर स्वयं घर जाने की व्यवस्था कर ली गई।


नोट- अभी अभी सूचना मिली है कि वाहन कोटद्वार निवासी किसी सेना के अधिकारी का है वह सेवारत या सेवानिवृत्त, स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। गाड़ी गिरने का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments