कोटद्वार के कोटडी़ढांग में महिला शिव कीर्तन मंडली व सिद्धबाबा होली कमेटी द्वारा होली
कोटद्वार। बंसत ऋतु आगमन के साथ रंगो के त्यौहार होली की खुशबू और रंग-बिरंगे रंगों की छटा के होली के होलियारों की बच्चों, युवाओं, महिलाओं और गांव देहात के बुजुर्गो सहित वरिष्ठ व्यक्तियों की टोलियां जब हर घर आंगन में राधा कृष्ण की रासलीला और स्थानीय होली गीत सामुहिक रुप से नाचते गाते प्रस्तुति देते हैं तो लगता है संसार के हर रंग हर घर में खिलने लगे हैं।
ऐसा ही कुछ कोटद्वार के कोटडी़ढांग में महिला शिव कीर्तन मंडली कोटड़ीढांग व सिद्धबाबा होली कमेटी कोटड़ीढांग सनेह की होली टोलियों ने ' मत मारो मोहन पिचकारी ' 'मेरो रंगीलो देवर होली पर घर ए रौ' 'खोलो किवाड़ ' 'उत्राखंड में होली कैसे खेलें सांवरिया के संग' ' भर भर पिचकारी, अंगिया भीगी सारी ' जैसे होली गीतों से सभी को होली के रंग में मस्त कर दिया।
0 Comments