बड़े नेताओं को मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए - गोदियाल
गणेश गोदियाल व पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने जताया गढ़वाल की जनता का आभार
कोटद्वार। प्रथम चरण के चुनाव में गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल गुरुवार को कोटद्वार पहुंचे। कोटद्वार पहुंचने पर कोटद्वार कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल का फूल मालाओं से स्वागत किया। कोटद्वार के निजी होटल में प्रेस से रुबरु होते हुए गणेश गोदियाल ने कोटद्वार सहित पूरे गढ़वाल मंडल की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान लोकसभा चुनावों में गढ़वाल की जनता के अपार स्नेह और आशीर्वाद ने उनमें अपार उत्साह भर दिया है। हार-जीत के पचड़े से इतर बोलते कहा कि जिसे भी जनता चुनेगी उसे सेवा करने का अवसर मिलेगा।पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर देते हुए गोदियाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर और बड़े नेताओं को चुनावों में मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए जिससे उनके मानसिक स्तर का पता चलता है। जिस प्रकार सत्तारूढ़ दल और विपक्षी नेता कांग्रेस के खिलाफ अमर्यादित भाषा में आग उगल रहे हैं वह भविष्य की साफ सुथरी राजनीति के लिए शुभ संकेत नहीं है।
वहीं उत्राखंड के पूर्व काबिना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी कोटद्वार सहित गढ़वाल की जनता को कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने का धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता ने पिछले दस सालों में भाजपा के खोखले वादों को बहुत अच्छी तरह समझ लिया है।यह समय बदलाव का था और गढ़वाल की जनता ने अपने सामर्थ्य से बदलाव का प्रयास किया है।
0 Comments