पहाड़ दरकने से बंजा देवी - रिखडीखाल मोटरमार्ग खस्ताहाल

 पहाड़ दरकने से बंजा देवी - रिखडीखाल मोटरमार्ग खस्ताहाल

 क्षेत्रवासियों का सरकार पर क्षेत्र के विकास पर आंखे मूंदने का आरोप 



 कोटद्वार/रिखणीखाल। उत्तराखंड का विकास मूल रूप से सड़कों पर टिका है। कहने को तो पहाड़ी राज्य में राज्य बनने के बाद सड़कों का जाल बिछा परन्तु मेंटीनेंस के अभाव के चलते जो विकास की सीढ़ी तैयार होनी थी वह कमीशनखोरी, लापरवाही व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते जस की तस बनी पड़ी है अर्थात कह सकते सकते हैं विकास के नाम पर सांप सीढ़ी का खेल बदस्तूर जारी है।

 ऐसा ही कुछ मामला लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के रिखणीखाल ब्लाक अंतर्गत बंजादेवी- रिखणीखाल मोटर का है जहां पर पिछले काफी समय से बार बार पहाड़ दरकने से मोटरमार्ग अवरुद्ध तो ही रहा है साथ ही बड़ी दुर्घटना का सबब भी बन रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा इस संबंध में स्थानीय विधायक, लोकनिर्माण एन एच को भी लिखित में जानकारी दी है परन्तु विभाग और क्षेत्रीय विधायक की अनदेखी के चलते किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार किया जा रहा है।

  गौरतलब है कि यह मोटर मार्ग कोटद्वार से धुमाकोट, नैनी डांडा,सहित कई महत्वपूर्ण विकास खंडों व तहसीलों को जोड़ता है। एक तरह से कहा जाए तो यह मोटरमार्ग क्षेत्र की लाइफलाइन भी है।


Post a Comment

0 Comments