कोटद्वार में भारी बारिश के चलते घरों में घुसा बरसाती पानी

   कोटद्वार में भारी बारिश के चलते घरों में घुसा बरसाती पानी 

 सुखरौ कालौनी निवासियों ने रातभर जागकर गुजारी रात 
 नगरनिगम सोया हुआ, पिछले साल जुलाई 2023 में भी बरसाती पानी निकासी की गुहार लगा चुके मौहल्ले के लोग 
बरसाती पानी के घरों में घुसने से बीमारियों का बड़ा खतरा 


  कोटद्वार। बिगत रात्रि से कोटद्वार क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया वहीं बरसाती पानी के समुचित निकासी के अभाव के चलते व गलियों,व सड़कों के किनारे बनी नालियों व नहरों की सफाई न होने से बरसाती पानी नालियों व नहरों के बजाय सड़कों व गलियों से शहर की कालौनियों के बने घरों में घुसने से लोगों की रातें बरसात होते ही खुली आंखों में गुजर रही है। गंभीर समस्या उन परिवारों में है जिन घरों में छोटे छोटे बच्चे, बुजुर्ग व बीमार लोग हैं।

सुखरौ कालौनी निवासियों द्वारा नगर निगम कोटद्वार को दिए प्रार्थना पत्र 
  
  घरों में बरसाती पानी घुसने नहरों व नालियों की सफाई को लेकर पिछले वर्ष 10 जुलाई 2023 को पदमपुर बिल्डिंग,सुखरौ कालौनी वार्ड नं के निवासियों ने नगरनिगम को इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिया तथा 10 जुलाई 2024 को भी कालौनी वासियों ने नगरनिगम को पुनः प्रार्थना पत्र देकर समस्या के समाधान करने का अनुरोध किया परन्तु नगरनिगम तो जैसे घोड़े बेचकर सोया रहता है सुखरौ कालोनी देवी रोड के निवासियों का प्रार्थना पत्र शायद कूड़ेदान की शोभा बढ़ा रहा हो..!

बिगत रविवार की रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने एकबार फिर से देवी रोड़ सुखरौ कालोनी निवासी लोगों को रात-भर जगने पर विवश कर दिया यहां पर यह भी नहीं लिख सकते कि रात-भर तारे गिनने को विवश किया। खैर कोटद्वार नगर निगम से अनुरोध है कि कोटद्वार को कलयुग का नरक निगम बनने से रोका जाए, अन्यथा नगरनिगम को जनता के सब्र की परीक्षा का इंतजार करना होगा कि वह मीठा होगा या कड़वा....?


भोले शंकर पर सावन सोमवार के व्रतधारियों में जल चढ़ाने की होड़ 

हर-हर महादेव,जय शिवशंकर, ओम् नमः शिवाय के जयकारों से गूंजे शिवालय 



 कोटद्वार। सावन के पहले सोमवार पर भोले नाथ शंकर महादेव मंदिर में भक्तों और श्रृद्धालुओं में उपवास रखकर जल चढ़ाने की होड़ सुबह से ही मंदिरों में लग गई।
  मूसलाधार बारिश में भी भक्तों और श्रृद्धालुओं का उत्साह जता रहा था भोले शंकर के लिए उनके दिल में कितना प्रेम और आस्था है। कोटद्वार के विभिन्न मंदिरों, शिवालयों सहित देवी मंदिर कोटद्वार में भी श्रृद्धालुओं और भक्तों ने देवी मंदिर को शिवशंकर भोले, हर-हर महादेव,ओम नमः शिवाय के जयकारों से गूंजा दिया। सुबह से ही श्रृद्धालुओं ने जल चढ़ाना शुरू कर विधि विधान से भोले शंकर की पूजा भी की। सोमवार के दिन मूसलाधार बारिश में शिवशंकर महादेव के प्रति आस्था में कमी नहीं होने दी। 



Post a Comment

0 Comments