जशोधरपुर शराब की दुकान शिफ्ट किये जाने पर भड़की मातृशक्ति
कोटद्वार। कोटद्वार भाबर क्षेत्र के मुख्य मार्ग जोधपुर में अंग्रेजी शराब की दुकान शिफ्ट किए जाने को लेकर स्थानीय महिलाओं व ग्रामीणों द्वारा रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया या गया।धरना प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व कांग्रेस पार्टी महासचिव रंजना रावत के नेतृत्व में आयोजित हुवा। जशोधरपुर सिगड्डी कोटद्वार सड़क मार्ग पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा चिलर खाल- लालढांग मोटर मार्ग पर ग्राम जसोधपुर में शराब की दुकान को इंडस्ट्रियल क्षेत्र से मुख्य मार्ग पर शिफ्ट किये जाने के विरोध में विरोध प्रदर्शन करते हुये शराब बंदी व दुकान शिफ्ट करने के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर धरना स्थल से मिलन चौक तक प्रदर्शन किया। इसके उपरांत धरनास्थल के समक्ष मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क के मध्य में बैठकर जाम लगा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कहना है कि वर्तमान में अंग्रेजी शराब की दुकान जशोधरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद है, जो कि आबादी और आवासीय कॉलोनी से काफी दूर है। दुकान स्वामी उसे वहां से चिलर खाल लालढांग- किशनपुर मुख्य मोटर मार्ग पर शिफ्ट करने की तैयारी में है, जो कि स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जायेगा। दुकान शिफ्ट किये जाने वाले स्थान से मात्र 50 मीटर की दूरी पर एक निजी स्कूल है, जहाँ करीब 400 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। शराब की दुकान खुल जाने से यहां पर दिन भर शराबियों का जामवाड़ा लगा रहेगा जिससे स्कूल आने वाले बच्चों की मानसिकता पर गहरा असर पड़ सकता है। इसके साथ ही मुख्य मार्ग होने के कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में सिगड्डी ग्रोथ सेंटर में कार्यरत महिलाओं के साथ ही भाबर डिग्री कॉलेज और भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के छात्राओं पर भी शराबियों का आतंक बना रहेगा । महिलाओं को भी अक्सर निजी काम के सिलसिले में इसी मार्ग आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में शराबियों की वजह से उनका कॉलेज व घरों से निकला दुभर हो जाएगा। उक्त धरना/प्रदर्शन/जाम कार्यक्रम में रजना रावत पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस,समाजसेवी गीता सिंह ,रंजना रावत,संजीव कुमार, विक्रम सिंह, अमित कुकरेती भाबरी, बिपासा सिन्हा, शांति देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी, बीना देवी, रश्मि देवी,ममता शर्मा, विश्वेश्वरी देवी, चंद्रकांता देवी, कांता प्रसाद आदि मौजूद रहे ।
बाल विकास परियोजना दुगड़डा द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत कोटद्वार में विशाल जन जागरूकता पोषण रैली
रैली का संचालन प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती शिवाली एवं बाल विकास विभाग सुपरवाइजर श्रीमती संतोषी गुसाईं के द्वारा किया गया। रैली कौडिया कैंप से प्रारंभ हो कर नगर के मुख्य चौराहों लालबत्ती एवं झंडाचौक से होती हुई तहसील परिसर में जा कर समाप्त हुई। जन जागरूकता रैली के माध्यम से बच्चों, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों को उनके बेहतर स्वास्थ्य, उचित पोषण एवं शिक्षा का संदेश दिया गया।
रैली में नगर निगम क्षेत्र की समस्त आंगनवाडी कार्यकर्त्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा पोषण सम्बंधी पोस्टर एवं नारों के द्वारा जनता को जागरुक किया गया।
0 Comments