अपर कृषि निदेशक सभागार पौड़ी में किसानों को दिया एनपीएसएस ऐप संचालन का प्रशिक्षण

 

अपर कृषि निदेशक सभागार पौड़ी में किसानों को दिया एनपीएसएस ऐप संचालन का प्रशिक्षण 

कृषि विशेषज्ञों ने बताए ’’राष्ट्रीय नाशीजीव कीट निगरानी प्रणाली’’ के फायदे

पौड़ी। अपर कृषि निदेशक सभागार पौड़ी में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन केन्द्र देहरादून द्वारा एनपीएसएस (राष्ट्रीय नाशीजीव कीट निगरानी प्रणाली) प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काश्तकारों और अधिकारियों को एनपीएसएस ऐप संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।
गुरुवार को संपन्न कार्यशाला में कहा गया कि राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की एक अभूतपूर्व पहल है। जिसका उद्देश्य भारत में कीट निगरानी और प्रबंधन में क्रांतिकारी बदलाव लाना है। एनपीएसएस किसान को खेत में ही तुरंत कीट रोग की पहचान करने में मदद कर रहा है। इसकी सहायता से कृषि विशेषज्ञ द्वारा प्रबंधन एवं रोग नियंत्रण की सलाह दी जा रही है।

इस ऐप का इस्तेमाल किसानों के अलावा भारत सरकार व राज्य सरकार के कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, आईसीएमआर एवं कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों द्वारा भी किया जा सकता है। यह ऐप 51 फसलों के महत्वपूर्ण कीटों एवं बीमारियों की पहचान के लिए सक्षम है।

कार्यशाला में कृषकों के मोबाइल फोन में एनपीएसएस एप को डाउनलोड कर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही कृषकों को फसलों के रोग/कीट के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सहायक वनस्पतिक संरक्षण अधिकारी नितिन कुमार, वनस्पतिक संरक्षण अधिकारी सतेन्द्र शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी पौड़ी डॉ. विकेश कुमार यादव, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पौड़ी  अरविन्द भटट, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पाबाैं  राम नरेश और उप परियोजना निदेशक आतमा रवि सहित  जिले के सहायक कृषि अधिकारी मौजूद रहे।

राज्य स्तरीय संगीत सम्मान समारोह में तीन प्रतिभागियों ने प्रथम और तृतीय स्थान हासिल पौड़ी जिले का बढ़ाया सम्मान 

एनसीईआरटी सभागार देहरादून में संपन्न हुआ राज्य स्तरीय संगीत सम्मान समारोह



चढीगांव, श्रीनगर । देहरादून में संपन्न राज्य स्तरीय संगीत सम्मान समारोह 2024 में पौड़ी जिले के प्रतिभागियों ने जिले के नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में तीन प्रतिभागियों ने प्रथम और तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि तीन प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार मिले।
कार्यक्रम से लौटे कार्यक्रम समन्वयक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चड़ीगांव के प्रवक्ता विनय किमोठी ने बताया कि एनसीईआरटी सभागार देहरादून में 26 और 27 नवंबर को राज्य स्तरीय संगीत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पौड़ी जनपद के पांच प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें दो अध्यापक और तीन छात्र-छात्राएं शामिल थीं।
उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापक हर्षवर्धन भट्ट, राजकीय इंटर कॉलेज जगतेश्वर पाबों ने शास्त्रीय संगीत वादन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सहायक अध्यापक डॉ. लता पांडे, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर सुगम संगीत में तीसरे स्थान पर रही। राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा की छात्रा आंचल ने लोक नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि नंदनी राय राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार लोक नृत्य और प्रतिष्ठा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घमंडपुर कोटद्वार को शास्त्रीय गायन में सांत्वना पुरस्कार मिला।
डायट के प्राचार्य स्वराज सिंह तोमर और कार्यक्रम समन्वयक विनय किमोठी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को बड़ा मंच मिल रहा है। जो उनके लिए एक प्रगति का एक सुअवसर है। 




Post a Comment

0 Comments