कोटद्वार नगर निगम की मेयर सीट सामान्य होने से दावेदारों के खिले चेहरे

 कोटद्वार नगर निगम की मेयर सीट सामान्य होने से दावेदारों के खिले चेहरे 

 राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों के दावेदारों में टिकट के लिए मचेगा घमासान 
 राष्ट्रीय दलों को मेयर दावेदारों के टिकट वितरण में करने पढेगी खासी मत्थापीची 



 कोटद्वार। नगर निकाय चुनावों की आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद कोटद्वार में सामान्य सीट होने के बाद कई
सामान्य राजनीतिक दावेदारों की बांछे खिल गई हैं। मेयर बनने का सपना संजोए कई सामान्य दावेदार निजी तौर पर लम्बे समय से क्षेत्र में अपनी पैठ बनाने में जुटे थे। विशेषकर राष्ट्रीय दलों के दावेदार अपनी पार्टी के राष्ट्रीय और राज्य के आकाओं से सम्पर्क साधकर और आशीर्वाद की कामना से दिल्ली और देहरादून में घुसपैठ कर अपनी दावेदारी के लिए टिकट कन्फर्म करने में जुटे हुए हैं।
   कोटद्वार के राजनीतिज्ञ उत्तराखंड के राजनीतिक क्षेत्र में बहुत प्रभाव रखते हैं, विशेषकर गढ़वाल मंडल में तो कोटद्वार के राजनीतिज्ञों में बहुत असरदार भूमिका में रहते आए हैं। वर्तमान समय में कोटद्वार नगरनिगम मेयर की सीट पर राष्ट्रीय पार्टियों के पूर्व विधायकों के साथ दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष से लेकर पार्टी अध्यक्ष भी लाईन में हैं। लोक संवाद टुडे आज की पोस्ट में किसी भी दावेदारों के नाम का खुलासा नहीं कर रहा है। वैसे भी कोटद्वार की जनता बहुत समझदार है पोस्ट पढ़ने के बाद अधिकांश पाठक अंदाजा लगा ही लेंगे।
  राष्ट्रीय पार्टियों के अतिरिक्त हमेशा की तरह निर्दलीय उम्मीदवार भी अपने समर्थकों के दम पर राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों के लिए गंभीर समस्याएं व कांटों भरी राह बनाए रखेंगे। वर्तमान नगरनिगम मेयर चुनाव में पिछले चुनाव की तरह पूर्व सैनिक संगठन, मिशन संस्कृति चैरीटेबल,व व्यापारियों का संगठन उम्मीदवार बड़ी समस्या बन सकता है। 


  वर्तमान नगरनिगम चुनाव में कोटद्वार में कोई ऐसा विश्वस्त सामाजिक चेहरा नजर नहीं आ रहा जिसका कोटद्वार में अच्छा प्रभाव हो। वैसे तो कई दावेदार अपनी किस्मत आजमाएंगे तो कुछ वगावती तेवर से समीकरण बिडाडने की ब्लैकमेलिंग भी करेंगे लेकिन कुछ भी हो इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होगा।
  लोक संवाद टुडे सभी दावेदारों को शुभकामनाएं देता है कि वे अपने मिशन में कामयाब हो।

Post a Comment

0 Comments