कोटद्वार नगरनिगम महापौर शैलेन्द्र रावत की प्राथमिकता
स्लग - कोटद्वार नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर द्वारा पूरी तरह से नगर निगम महापौर का कार्यभार संभालते ही नगरनकिगम के नगर आयुक्त सहित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों सहित नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ नगरनिगम की प्राथमिक समस्याओं सहित विभागीय कार्यो की जानकारी ली गई। मिडिया को दिए अपने बयानों में बताया कि पूर्व नगरनिगम द्वारा कोटद्वार की समस्याओं की अनदेखी की गई जिसे दूर करने का यथासंभव प्रयास किया जाएगा। कोटद्वार का मोटरनगर दागदार गड्ढा हो, अतिक्रमण हो, पार्किंग की समस्या फड रेहडी लगाने आटो, टैक्सी स्टैंड पर गंभीरता से काम किया जाएगा।
0 Comments