रामपुर लालपानी में गेंहू के खेत में घुसे हाथी ने तोड़ा मेनगेट

रामपुर लालपानी में गेंहू के खेत में घुसे हाथी ने तोड़ा मेनगेट 

एक ही परिवार के गेट को सालभर में ही तीसरी बार तोड़ दिया 




 


कोटद्वार। कोटद्वार की कृषि पट्टी के रामपुर लालपानी वार्ड नं 2 में बीती रात तैयार गेहूं की फसल तो रौंदी ही साथ में रामपुर लालपानी निवासी बालम सिंह पवार पूर्व नगरपालिका कोटद्वार के कार्यालय अधिक्षक का घर का मेन गेट सहित मकान की विंडो से लगे पिलर भी क्षतिग्रस्त कर डाले। गौरतलब है कि जंगली हाथी द्वारा बालम सिह के गेट को बिगत एक साल में तीसरी बार क्षतिग्रस्त किया। स्थानीय निवासी मुकेश रावत व पीड़ित बालम सिंह ने बताया कि हाथी गेहूं के खेतों में आठ बजे ही घुस गया था।वन विभाग को सूचना देने के बाद बीट फारेस्टर कुलदीप बौंठियाल अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग व पटाखे जलाकर जब हाथी को खेतों से बाहर खदेड़ा जा रहा था तो उसे रास्ता नहीं मिलने पर वह बालम सिह घर के बगल से गुजरा तो खिड़की के पिलर क्षतिग्रस्त करते हुए मेनगेट को तोड़ते जंगल में भाग निकला।
 स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह जंगली हाथी एक दो दिन छोड़कर खेतों में घुसकर गेहूं सहित अन्य फसलों को भी काफी नुक़सान पहुंचा चुका है।वन विभाग को इस हाथी को आबादी से शीघ्र दूर करना होगा अन्यथा किसी दिन यह हाथी स्थानीय राहगीरों सहित लोगों को भी जानमाल का नुक़सान पहुंचा सकता है।


Post a Comment

0 Comments