वार्ड नं 3 कोटडीढांग में हाथी और बाघ ने उड़ाई नींद

 वार्ड नं 3 कोटडीढांग में हाथी और बाघ ने उड़ाई नींद 

कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नं 3 कोटडीढांग में एक सप्ताह से हाथी और बाघ ने लोगों को शाम ढलते ही घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है। गौरतलब है कि वार्ड नं 3 कोटडीढांग की सीमा कोटद्वार रेंज और कोटड़ी रेंज के जंगलों से मिली हुई है। आजकल क्षेत्र के किसानों की गेहूं,जौ,मटर, टमाटर,बरसीम की फसल अपने यौवन पर है तो पशु पालकों के अधिकांश दुधारू पशु और अन्य पशु भी किसानों के आय का साधन है जो किसानों की आय का सहयोगी साधन के साथ परिवार के भरण-पोषण का साधन है। लेकिन एक सप्ताह से इन किसानों की नींद जंगली हाथी और बाघ ने उड़ाई हुई है। हालात इतने दुष्कर है कि किसान हाथी भगाने की तैयारी करता है तो बाघ किसानों की गौशालाओं में धमक जाते हैं,बाघ को भगाने के लिए तैयारी करते हैं तो हाथी धमक जाता है। एक सप्ताह से बारी-बारी दोनों जंगली जानवरों ने किसानों और आम लोगों की नीद उड़ाकर रख दी है। शाम के सात बजे से सुबह के पांच बजे के बीच दोनों जंगली जानवर आबादी में घुसकर फसल को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। गनीमत है कि इस दौरान किसी पशु को या आम जनमानस को नुक्सान नहीं पहुंचा।  मंगलवार को वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से हाथी को खेतों से बाहर निकाला।

 अवैध चरस के साथ 2 नशा तस्कर गिरफ्तार


कोटद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा "नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल" अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, श्री प्रदीप कुमार राय, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्री अनिल कुमार जोशी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उ0नि0 श्री विकसित पंवार मय पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग अभियुक्त (1) महिपाल उर्फ काशी उर्फ राजा (2) विकाश नेगी उर्फ भूरी को लालपुल के पास दुगड्डा रोड़ कोटद्वार से वाहन संख्या UK 15B 3210 (स्कूटी) मे 800 ग्राम अवैध चरस के साथ परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह उक्त चरस पहाड़ो से लाकर कोटद्वार क्षेत्र में छात्रों व युवाओं को बेचकर मुनाफा कमाते है। जिस संबंध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक व कांउन्सलिंग भी की जा रही है। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लग सके। माह जनवरी में जनपद पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत 09 व्यक्तियों के विरुद्ध 09 अभियोग पंजीकृत कर 74 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा व 800 ग्राम चरस बरामद की गयी।

अभियुक्तो का नाम पताः-

1. महीपाल उर्फ काशी उर्फ राजा पुत्र भरत सिंह निवासी- सिम्बलचौड़, थाना- कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र- 20 वर्ष।

2. विकाश नेगी उर्फ भूरी पुत्र यशपाल सिंह नेगी निवासी- तल्ला मोटाढाक, थाना- कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र- 28 वर्ष।

बरामद मालः-

1. 800 ग्राम अवैध चरस

2. वाहन संख्या UK 15 B 3210 (स्कूटी) 

पुलिस टीमः-

1. उ0नि0 श्री विकसित पंवार

2. कान्स. 163 ना0पु0 देवेन्द्र (सीआईयू.)

3. कान्स. 440 ना0पु0 अमरजीत (सीआईयू.)

4. कान्स. 333 ना0पु0 फिरोज (सीआईयू.)

5. कान्स. 263 स0पु0 सोनू कुमार

6. कान्स. 276 ना0पु0 कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे। थे

पुलिस गिरफ्त में चरस तस्कर








Post a Comment

0 Comments