सी0आर0सी0 काशीपुर ब्लॉक में नियुक्त प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक 10.000/ रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

 

सी0आर0सी0 काशीपुर ब्लॉक में नियुक्त प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक 10.000/ रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार



 शिक्षा विभाग और शिक्षक समाज को सही मार्ग पर चलने की शिक्षा देने का काम करते हैं वहीं समाज में हो रहे गलत कार्यों से दूर रहने के लिए भी बच्चों को शिक्षित करने के साथ प्रेरणा देने का भी काम करते हैं।

 परन्तु अब कुछ असामाजिक विचारधारा से जुड़े शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षको ने इस पवित्र पेशे पर दाग लगाने शुरू कर दिए हैं। देशभर से कई ऐसी घटनाएं विभाग से जुड़ी मिडिया में उजागर हो रही हैं जिससे शिक्षा विभाग और ईमानदार समर्पित शिक्षकों सहित आमजन शर्मशार हो रहा है। सम्मानजनक वेतन, सम्मान व समाज में प्रतिष्ठा मिलने के बाद भी कुछ ऐसे भ्रष्टाचार के प्रकरण आए दिन देखने सुनने और पढ़ने को मिल ही जा रहे हैं।

  कुछ ऐसा ही मामला उत्राखंड के ऊधमसिह नगर  के  काशीपुर ब्लॉक सी0आर0सी0 में नियुक्त प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को विजीलेंस द्वारा 10.000/ रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हो गई।

डिप्टी एसपी विजिलेंस कुमाऊ अनिल सिंह मनराल द्वारा बताया गया शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री न0 1064 पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि सी0आर0सी0 काशीपुर ब्लॉक जो राजकीय प्राईमरी पाठशाला बामखेडा काशीपुर में स्थित है में नियुक्त प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा एवं सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप काशीपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट स्कूलो में चेकिंग के दौरान उनके स्कूल में मेंटेन की जाने वाले रजिस्टरों में पकड़ी गई कमियों को उच्च स्तर पर ना भेजने के एवज में 10000 (दस हजार रूपये) की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता भ्रष्ट कर्मचारी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही चाहता है।

वहीं डिप्टी एसपी विजिलेंस कुमाऊ अनिल सिंह मनराल द्वारा बताया गया की उक्त शिकायत सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर नैनीताल, हल्द्वानी द्वारा जाँच से प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए गुरुवार 15-02-2024 को प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा को शिकायतकर्ता से 10,000/- (दस हजार) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ एवं सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप को रिश्वत की मांग करने के साक्ष्य होंने के आधार पर सी0आर0सी0 कार्यालय जो राजकीय प्राईमरी पाठशाला बासखेड़ा काशीपुर में ही है, से गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गित प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

निदेशक सतर्कता डॉ०वी० मुरुमेमन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी।

“सतर्कता अधिष्ठान के टोल की हैल्पलाईन नं0 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं० 9456592300 पर 24X7 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

Post a Comment

0 Comments