कोटद्वार में नई सिंचाई गूल पुरानी ईंटों से बनवा रहा जिम्मेदार विभाग

 कोटद्वार में नई सिंचाई  गूल पुरानी ईंटों से बनवा रहा जिम्मेदार विभाग 

 कोटडी़ढांग सनेह में  विभाग की लापरवाही से ठेकेदार सिंचाई गूल निर्माण मानकों की उड़ा रहा धज्जियां

 ठेकेदार द्वारा पुरानी ईंटों व पांग ( मिट्टी सने रेत बजरी ) से सिंचाई गूल का किया जा निर्माण 

रिपोर्ट - पुष्कर सिंह पवार 


  कोटद्वार। सरकारी बजट का दुरुपयोग जिम्मेदार विभाग निजी स्वार्थ के चलते कैसे करते हैं इसका एक नमूना कोटद्वार के कोटडी़ढांग सनेह में देखा जा सकता है। 

 गेंहू की तैयार फसल के बीच में फसल को नुक्सान करते हुए विभाग व ठेकेदार द्वारा लगभग 150-200 मी सिंचाई गूल का निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें ठेकेदार जिम्मेदार विभाग के आशीर्वाद से मानकों को ठिकाने लगाकर पुरानी ईंटों, अनुपयोगी रेत बजरी के साथ सिमेंट के मानकों को भी अंगूठा दिखाकर धड़ल्ले से कार्य कर रहा है। जब इस सम्बन्ध में ठेकेदार से जानकारी लेनी चाही तो ठेकेदार भी नदारत मिला। मज़दूरों से जानकारी से पता चला कि ठेकेदार तो यूपी के बिजनौर जिले का जो कभी-कभार ही आता है। विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण की जानकारी चाही तो जो मजदूर काम करते मिले उन्होंने बताया कि उन्हें 10-12 दिन काम करते हुए हैं ऐसा कोई सरकारी कर्मचारी नहीं आया जिसने काम का निरीक्षण किया हो। 


 अब पाठक और व्यूवर देख सकते हैं कि तैयार गेंहू की फसल के बीच किस तरह का काम हो रहा है। "हाथ कंगन को आरसी क्या, पड़े लिखे को फारसी क्या..? 





Post a Comment

0 Comments