दिल्ली -कोटद्वार रुप पर रोडवेज बसों में जहर खुरानी गिरोह फिर सक्रिय

   दिल्ली -कोटद्वार रुप पर रोडवेज बसों में जहर खुरानी गिरोह फिर सक्रिय 

  यात्री बसों में ड्राइवर और कंडक्टर की यात्रियों के सामान व सुरक्षा की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाये 



      कोटद्वार । कुछ समय पूर्व परिवहन बसों में दहशत और लूट खसोट का पर्याय बने जहर खुरानी गिरोह का पुनः सक्रिय होना यात्रियों के लिए फिर से मुसीबत बनने लगा है। जहर खुरानी गिरोह मुख्यतः कोटद्वार - दिल्ली व दिल्ली से कुमाऊं जाने वाली रोडवेज बसों  में अधिक सक्रिय रहते हैं। इसका मुख्य कारण गढ़वाल कुमाऊं से चलने वाली सरकारी परिवहन बसों का रास्ते में पड़ने वाले खाने पीने के ढाबे है जहां  जहर खुरानी गिरोह सक्रिय यात्री बसों में सवार होकर कोटद्वार, रामनगर, रूद्रपुर, टनकपुर पहुंचने से पहले शिकार हो जाते हैं।

पिछले कुछ दिनों से इस गिरोह के शातिर अपराधी फिर सक्रिय हो गये हैं। इसका ताजा तीन मामला दिनांक 09/11/2025 को दिल्ली - कोटद्वार - पौड़ी रोडवेज की बस सेवा से आ रहे गोविन्द सिंह रावत निवासी ग्राम बिणंग, कोटब्लाक, पौड़ी गढ़वाल उम्र (67 बर्ष) दिल्ली से कोटद्वार कल 11/11/2025 को पहुंचे, कोटद्वार से सतपुली जाते हुए उन्हें सतपुली के नजदीक होश आया तो उन्हें पता चला कि उनका बैग चोरी हो गया जिसमें 60,000 रुपए घर की चाबी,पी एन बी बैंक की पास बुक,पैन कार्ड,आधार कार्ड, वोटर कार्ड दिल्ली का, गैस के ट्रांसफर कागजात, मोवाईल फोन जिसका नंबर -9871682522 है, सब चोरी हो गया। बस का नम्बंर यू के -15ए-5595 है।

  पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार को प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि यात्री बसों में यात्रा के दौरान यात्री के सामान और संदिग्ध यात्रियों से सजग करने के लिए बस कंडक्टर व ड्राइवर की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाये। बुजुर्ग यात्री गोविन्द सिंह रावत की चोरी की गई धनराशि व अन्य जरूरी दस्तावेज शीघ्र दिलवाए जांए। प्रार्थना पत्र देने वालों में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, बलवान सिंह रावत,अनिल डबराल मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments