ओएनजीसी की सहायता मद से विधानसभा अध्यक्ष ने कन्या विद्यालय में बांटे डेस्क किट
कोटद्वार बेस चिकित्सालय में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण द्वारा ट्यूमर मार्कर मशीन व आवासीय ब्लॉक बी का किया लोकार्पण
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों में अच्छी शिक्षा, संस्कार और गुण का संचार स्कूल के अच्छे माहौल में ही हो सकता है।
इस अवसर पर ओएनजीसी फाउंडेशन के सीएसआर हेड आर एस नारायणी, ओएनजीसी फाउंडेशन से राजाराम द्विवेदी, सुनीता मधुबन, कृष्णा चौहान, सुनील गोयल, खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन, पद्मिनी शर्मा, सुषमा, रामकृष्ण , चंद्रप्रभा , पूनम आदि गणमान्य उपस्थित थे।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने चंद्रमोहन सिंह नेगी राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में नवनिर्मित आवासीय ब्लॉक बी का भी लोकार्पण किया। साथ ही अस्पताल में टयूमर मार्कर मशीन का भी उद्घाटन किया। इस मशीन के आ जाने से अस्पताल में अब थायराइड, कैंसर आदि बीमारियों की पहचान प्रथम चरण में खून की जांच के माध्यम से हो सकेगी।
इस अवसर पर सीएमएस डॉक्टर एके तिवारी, सीएमओ डॉक्टर प्रवीण कुमार, डॉक्टर बी सी काला उपस्थित थे।
0 Comments