ब्रेकिंग न्यूज
पौड़ी गढ़वाल के पोखड़ा ब्लाक के घिंडियाल गांव में गुलदार के हमले में महिला घायल
गुलदार के हमले में घायल प्रभा देवी
कोटद्वार/पोखड़ा। पौड़ी जिले में आदमखोर गुलदार और भालू यमराज बनकर घूम रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि मोबाइल से इन हिंसक जंगली जानवरों पर एसी में बैठकर लगाम लगाने की कार्यवाही कर रहे हैं।
ऐसा ही कुछ पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लाक के घिंडियाल गांव में देखने को मिला जब शनिवार को दोपहर के बाद आदमखोर गुलदार ने प्रभा देवी पत्नी नरेंद्र सिंह को हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।घायल महिला और आस-पास के ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद गुलदार भाग खड़ा हुआ। घायल महिला को परिजनों और ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है खबर लिखे जाने तक महिला का उपचार जारी था।
गौरतलब है कि शुक्रवार को भी आदमखोर गुलदार ने एक महिला को हमला कर मौत की नींद सुला दिया था। उसके बाद आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश जारी होने के बाद भी मस्तमौला सुस्त वनविभाग सोया नजर आया और आदमखोर गुलदार अपना काम कर गया। वनविभाग और प्रशासन की सुस्ती के चलते ग्रामीण अपने को बेबस पा रहे हैं, हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि ग्रामीण घायलों को अस्पताल पहुंचाने में भी कठिनाई हो रही है। सुरक्षा के अभाव में ग्रामीण दहशत में हैं और हालात इतने खराब हो गये हैं कि ग्रामीण दिन में भी घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं और अपने भाबर और मैदानी क्षेत्रों में रह रहे नाते-रिश्तेदारों से शरण की गुहार लगा रहे हैं।

0 Comments