भाजपा की नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों का भव्य स्वागत

 भाजपा की नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों का भव्य स्वागत


शनिवार भारतीय जनता पार्टी कोटद्वार की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी तथा नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम नगर निगम के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया.  कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वीरेंद्र सिंह रावत ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी जिला पदाधिकारियों एवं नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का परिचय एवं स्वागत कराते हुए उन्हें यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले की नवनियुक्त टीम तथा मंडलों के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष पार्टी को विस्तार देने हेतु तथा कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने के लिए हर संभव प्रयास अभी से प्रारंभ कर दें। वही नवनियुक्त मंडल के अध्यक्ष शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर बूथ स्तर पर भी कार्यकारिणी का विस्तार शीघ्र अतिशीघ्र कर लें। जिला अध्यक्ष रावत ने 27 जनवरी को होने वाले प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को जोर शोर से मनाने का आह्वान किया। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन उपयोगी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं से समस्त योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में  संगठन जनपद कोटद्वार के जिला प्रभारी राकेश नैनवाल सह जिला प्रभारी जयपाल सिंह चौहान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल , मंडी समिति कोटद्वार के अध्यक्ष सुमन कोटनाला , यू सी एफ के पूर्व चेयरमैन उमेश त्रिपाठी सहित जिले के समस्त पदाधिकारी तथा सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक संचालन जिला महामंत्री  नवनीत राजपूत तथा  दीनदयाल कंडारी ने संयुक्त रूप से किया।

 हरिद्वार में गरजा पीला पंजा


हरिद्वार: जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में शनिवार को भी अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी।सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज श्री ए०एस गुसाईं द्वारा बंदा न -3 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , श्री प्रदीप चौधरी द्वारा बंदा न -2 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , श्री बालम सिंह द्वारा सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , श्री अनुज त्यागी द्वारा बंदा न -5 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , श्री राव समसाद द्वारा बंदा न -5 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , श्री जसपाल पंवार द्वारा बंदा न -3 व 4 के मध्ये सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को एवं श्री तीरथ गुप्ता व् श्री सुनील सैनी द्वारा बंदा न -3 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को अवर अभियंता श्री त्रिपन सिंह पंवार , सहयक अभियंता श्री पंकज पाठक ,क्षेत्रिये सुपरवाइजर श्री ललित कुमार, किशन यादव आदि प्राधिकरण स्टाफ के द्वारा री- सील किया गया। साथ ही उक्त के विरुद्ध F.I.R. की कार्येवहि पृथक से की जा रही हैl

Post a Comment

0 Comments