उत्तराखंड सरकारी की खबरें
4 दिसम्बर को कोटद्वार में आयोजित होगा रोजगार मेला
रोजगार मेले के लिए 30 नवम्बर तक होंगे रजिस्ट्रेशन
आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण शुरू
पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल ने निर्देशन पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विकासखंड पौड़ी, खिर्सू व कोट में आपदा प्रबंधन, खोज एवं बचाव का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत आज विकासखंड कोट के राजकीय इंटर कॉलेज दोन्दल, नाहसैंण में एक दिवसीय आपदा जन जागरूकता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
मास्टर ट्रेनर किशन पंवार ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया, बचाव तकनीकों और आवश्यक सुरक्षा उपायों की जानकारी देना है। ताकि किसी भी आपदा के दौरान जान-माल की क्षति को कम से कम किया जा सके। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के दौरान आपदा के प्रकार, बचाव उपकरणों, सर्चलाइट, सेटेलाइट फोन, भूस्खलन, सड़क दुर्घटना, वनों को आग से बचाना, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना सहित अन्य की जानकारी दी।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य यशवीर सिंह सहित शिक्षक, छात्र-छात्राएं व आपदा प्रबंधन के कार्मिक उपस्थित थे।
ए.एन.एम.) का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास भवन सभागार में जनपद की समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ती (ए.एन.एम.) का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया है। प्रशिक्षण में ए.एन.एम. को यू-विन पोर्टल के संचालन के साथ ही बच्चों व गर्भवती महिलाओं को लगने वाले टीके व उनसे बचाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। यू-विन प्लेटफार्म पर अब जनपद के सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही आगामी टीकाकरण को लेकर लाभार्थी को 03 दिन पूर्व रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर मैसेज प्राप्त होगा व लाभार्थी देश के किसी भी स्थान पर रहकर अपना ऑनलाइन टीकाकरण रिकॉर्ड जानने के साथ ही नजदीकी टीकाकरण केन्द्र चुन कर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 रमेश कुंवर, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी सुशील कुमार, प्रीती, शशिकांत तिवारी, नरेन्द्र सिंह, विधि भण्डारी, रनीता प्रसाद, प्रभा खर्कवाल, मीनाक्षी रावत सहित अन्य ए.एन.एम उपस्थित रहे।
सीडीओ ने किया भैंसरों गांव में पोल्ट्री हैचरी व पोल्ट्री कलस्टर का निरीक्षण
समूह के सदस्यों द्वारा किये जा रहे मुर्गी पालन व हैचरी के कार्यों की सराहना की
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने विकासखंड पौड़ी के अंतर्गत भैंसरों में पोल्ट्री हैचरी व पोल्ट्री कलस्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अन्य समूहो के सदस्यों व युवाओं को भी मुर्गी पालन जैसे व्यवसाय से जोड़ते हुए ओर बड़े कलस्टर के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने भैंसरों में समूह के सदस्यों द्वारा किये जा रहे इस मुर्गी पालन व हैचरी के कार्यों की सराहना की। उन्होंने एन.आर.एल.एम., ग्रामोत्थान परियोजना व ब्लॉक पौड़ी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अन्य समूह के सदस्यों और युवाओं को भी मुर्गी पालन व्यवसाय से जोड़ने के लिए प्रेरित करें। जिससे वह रोजगार से जुड़कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि बडे स्तर पर मुर्गी पालन गतिविधि को करते हुए कलैक्टिव मार्केटिंग के माध्यम से इसको अधिक लाभदायक बनाया जा सके। उन्होंने मनरेगा के माध्यम से इच्छुक मुर्गी पालकों को मुर्गी बाड़ा उपलब्ध कराने व पशुपालन विभाग के माध्यम से उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण और अन्य सहयोग प्रदान करने के लिए खण्ड विकास अधिकारी व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश नेगी, ग्रामोत्थान परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक कुलदीप बिष्ट,, हिमोत्थान सोसाइटी से बी.एम.एम. विजय बिष्ट, नीरज नेगी, ग्रामोत्थान आजीविका समन्वयक कविता नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।
0 Comments