वार्ड नं 22 सिमबलचौड कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी अनुज कुमार कन्याल के प्रचार ने पकड़ा जोर

 वार्ड नं 22 सिमबलचौड कांग्रेस पार्टी  प्रत्याशी अनुज कुमार कन्याल के प्रचार ने पकड़ा जोर 


कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम चुनाव में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने मकर संक्रांति के बाद विजय पताका फहराने के लिए अपनी चतुरंगिणी सेना के साथ में उतर चुके हैं । वार्ड नं 22 सिमबलचौड कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अनुज कुमार कन्याल ने  भी पूरे जोश और समर्थन से उत्साहित होकर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। जनता के अपार समर्थन से अनुज कन्याल व उनके समर्थकों में भारी उत्साह है। 

 चुनाव प्रचार के जोर पकड़ने और जनता का भरपूर समर्थन मिलने से  युवा अनुज को कर्मठ संघर्षशील जुझारू कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के रूप में समर्थन मिल रहा हैं। सिमंबलचौड वार्ड नं 22 की महान जनता ने युवा कर्मठ संघर्षशील जुझारू प्रत्याशी को विजयी बनाने का मन बना लिया है । भा.ज.पा.ने  बुजुर्ग प्रत्याशी पर दांव खेला है आम आदमी पार्टी ने तीन से अधिक बच्चों वाले को प्रत्याशी बनाया है दो निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं। जनता का कहना है कि एक प्रत्याशी विधायक से लेकर प्रधान एवं दूसरी बार पार्षद पद पर चुनाव में खड़ा है तो दूसरा निर्दलीय प्रत्याशी अपने वार्ड को छोड़कर दूसरे वार्ड से खड़ा है जहां इस प्रत्याशी का खुद का वोट नहीं है इसलिए वार्ड नं 22सिमबलचौड की देवतुल्य जनता ने अनुज कुमार कन्याल पर भरोसा जताया है ।

Post a Comment

0 Comments