कोटद्वार में तहसील दिवस पर खानापूर्ति
जनसमस्याओं और किसानों की मूलभूत समस्याओं पर आश्वासन का झुनझुना
जिलाधिकारी पौड़ी नहीं पहुंचे तहसील दिवस पर,अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने संभाली कमान
भू माफिया से त्रस्त भू स्वामी का खुलासा प्रशासन नहीं कर रहा सहयोग
सिंचाई विभाग की नहरों और गूलों की बदहाल स्थिति पर किसानों का आक्रोश
सड़कों के गड्ढे बन रहे दुर्घटना का कारण, मुख्यमंत्री की गड्ढा मुक्त सड़कों के आदेशों को जिम्मेदार विभाग लगा रहे चूना
नगर निगम के शौचालय कोटद्वार में बीमारियों का बन रहे बाजार
विद्युत विभाग की अघोषित बिजली कटौती से किसान, व्यापारी त्रस्त
कोटद्वार की समस्याओं से अपर जिलाधिकारी पशोपेश में, स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी बगलें झांकते नजर आए
तहसील दिवस की समस्याओं का समाधान कुछ दिनों में निरीक्षण के खोखले आश्वासनों तक सीमित
कोटद्वार का तहसील दिवस मात्र दिखावा, सामुहिक जन समस्याओं पर जिला प्रशासन बैकफुट पर
किसानों की मूलभूत समस्याओं की जिला प्रशासन को वस्तुस्थिति की नहीं जानकारी
किसानों से सम्बंधित विभागों के अधिकतर जिम्मेदार अधिकारियों ने तहसील दिवस पर बनाई दूरी
जिलाधिकारी के आदेशों को भी ढेंगा दिखा रहे कोटद्वार में तैनात कृषि, सिंचाई, विद्युत, उद्यान अधिकारी
पौड़ी गढ़वाल में कोटद्वार नगर निगम व तहसील स्तर के अधिकारियों में जिलाधिकारी के आदेशों का नहीं होता पालन
कोटद्वार में शौचालय स्वच्छता अभियान दिवस पर भी नहीं हुए सरकारी कार्यक्रम,केवल शहर में चूना डालकर कोटद्वार की जनता पर लगा दिया चूना
0 Comments