पौड़ी जिले में नगर निकाय चुनावों में अध्यक्ष पद पर 38 दावेदारों व वार्ड पार्षद एवं सदस्यों के 215 नामांकन पत्रों की बिक्री
पौड़ी। नगर निकाय चुनाव-2024 के तहत पौड़ी जिले में नामांकन के दूसरे दिन समस्त नगर निकायों में अध्यक्ष पद 03 व वार्ड सदस्य के लिए 12 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन पत्र जमा। साथ ही अध्यक्ष पद के लिए 38 व वार्ड सदस्य के लिए 215 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा।
नगर निकाय चुनाव पौड़ी में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन निगम सहित नगरपालिका एवं नगर पंचायत के बिके नामांकन पत्रों का विवरण
1. नगर निगम कोटद्वार-
महापौर पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री- 02
जमा हुए- शून्य
पार्षद के लिए फार्म की बिक्री- 81
जमा- शून्य।
2. नगर निगम श्रीनगर-
महापौर पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री- 01
जमा हुए- एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया गया।
पार्षद के लिए फार्म की बिक्री- 49
जमा- 06 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया।
3. नगर पालिका परिषद पौड़ी-
अध्यक्ष पद के लिए फार्म की बिक्री- 11 नामांकन पत्र खरीदे गये।
जमा- शून्य
सभासद के लिए फार्म बिक्री- 28 नामांकन पत्र खरीदे गये।
जमा- 05 नामांकन पत्र दाखिल किये गये।
4. नगर पालिका परिषद दुगड्डा-
अध्यक्ष पद के लिए फार्म की बिक्री- 03 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई
जमा- 02 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
सभासद के लिए फार्म बिक्री- 04 बिक्री
जमा-01 नामांकन।
5. नगर पंचायत थलीसैंण-
अध्यक्ष पद के लिए फार्म की बिक्री- 09 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
जमा- शून्य
सभासद के लिए फार्म बिक्री- 19 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
जमा- शून्य।
6. नगर पंचायत सतपुली-
अध्यक्ष पद के लिए फार्म की बिक्री- शून्य
जमा- शून्य
सभासद के लिए फार्म बिक्री- 06
जमा- शून्य।
7. नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक-
अध्यक्ष पद के लिए फार्म की बिक्री- 12 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
जमा- शून्य ।
सभासद के लिए फार्म बिक्री- 28 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
जमा- शून्य।
सिद्ध बाबा कृषक उत्पादक संगठन ने लांच किया सिद्ध बाबा प्रसादम
पहाड़ी उत्पादों से शुद्ध देशी गाय के घी से बनाया गया प्रसाद
शनिवार को एफपीओ समूह से जुड़े सिद्ध बाबा कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड के सदस्यों ने सहकारिता से जुड़कर विशेषज्ञ प्रशिक्षितों से प्रशिक्षण लेकर "सिद्ध बाबा प्रसादम" के नाम से अपने पहले उत्पाद का लोकार्पण किया। एफपीओ सिद्ध बाबा कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लि. के उत्पाद की विशेषता पहाड़ में होने वाले अनाज झंगोरा, पहाड़ी गाय के दूध से निर्मित शुद्ध देसी घी और पहाड़ों में होने वाले शहद से निर्मित पौष्टिक प्रसाद तैयार किया गया है। प्रसाद बनाने का उद्देश्य कोटद्वार क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध सिद्धबली मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध धाम के रूप में प्रसिद्ध है। मंदिर का कोई particular प्रसाद नहीं होने के कारण एफ0पी0ओ0 के सदस्यों ने विचार किया कि क्यों ना हम पहाड़ में पैदा होने वाले पहाड़ी Milats से ऐसा कुछ बनाया जाए जिससे हमारे पहाड़ का उत्पादन के बारे में लोगों को जानकारी भी हो और एफपीओ के स्थानीय सदस्यों को रोजगार भी मिल सके। बहुत विचार विमर्श मंथन के बाद यह निष्कर्ष निकला की सिद्धबली धाम के नाम से प्रसाद बनाया जाए जोड़ी पहाड़ी उत्पाद होंगे और उसको सिद्धबली धाम में सिद्ध बाबा प्रसादम ब्रांड के रूप में लॉन्च किया जाए। इसी उद्देश्य को लेकर शनिवार को सिद्ध बाबा प्रसादम की शुरुआत किया गया।
कार्यक्रम में बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड सुखरौ के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत, प्रशासक शर्मिला राणा, पदमपुर सुखरो के सचिव, सिद्ध बाबा F. P. O के अध्यक्ष कृपाल सिंह रावत,उपाध्यक्ष कुसुम बौंठियाल, मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्याम छेत्री,तकनीकी सलाहकार कमल थापा, शिवालिक प्रोड्यूसर कंपनी के डायरेक्टर विनोद कुमार गोसाई व उनके क्लस्टर पांच की महिला समूह की सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments