मिशन सांस्कृतिक कोटद्वार ने मेयर पद पर ठोकी ताल
कोटद्वार में पूर्व सैनिकों को सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक तौर पर संगठित कर समाज के प्रत्येक सनातनियों को एक छतरी के नीचे लाकर कोटद्वार में वर्तमान नगरनिगम चुनाव में मिशन सांस्कृतिक के वैनर पर मेयर पर चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। मिशन सांस्कृतिक के तडियाल चौक स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पूर्व सैनिक सुनील बहुखंडी को मेयर चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की गई। वक्ताओं ने मौजूद अपने कार्यकर्ताओं को कोटद्वार जनमानस की वास्तविक आवाज बनने और दलदल बन चुकी कोटद्वार की दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता से कोटद्वार के हित में राष्ट्रीय दलों के कठपुतली उम्मीदवार की जगह स्वतंत्र,निर्भिक व समाजसेवी प्रत्याशी के हित में जनता के समर्थन और आशीर्वाद लेने के लिए कोटद्वार की जनता से जनादेश लेने के लिए सम्पर्क करने की अपील की।
पूर्व सैनिक सुनील बहुखंडी ने उपस्थित मातृशक्ति एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम वर्ष 2020 विजयदशमी से मिशन सांस्कृतिक कोटद्वार का अभियान केवल और केवल कोटद्वार की बर्बाद हो रही आर्थिक सामाजिक राजनीतिक धार्मिक कलेवर के संवारने के लिए अस्तित्व में आए हैं। हमने कोटद्वार में यह बीड़ा उठाया है कि आम स्थानीय जनता की बर्बादी पर अंकुश लगाकर इसे तमाम क्षेत्रों की हारी हुई लड़ाई को जीत कर वापस अपनी जनता को लाभान्वित करें।
विशेष कर रोजगार में जिस तरह से हमारे स्थानीय लोगों के पैर उखाड़ रहे हैं और बाहरी मदरसा छाप लोगों का दबदबा बढ़ रहा है यह कोटद्वार के भविष्य के साथ-साथ पूरे गढ़वाल भर के लिए चिंता का विषय होना चाहिए । आज कोटद्वार नगर विधर्मियों का लांचिंग पैड बना हुआ है । जिसे उखाड़ फेंकने की जरूरत है।
ये सब असामाजिक आपराधिक तत्व आने वाली कोटद्वार की पीढ़ी के लिए बड़ा संकट बनें इससे पहले कोटद्वार के रोजगार में जम चुके इन तत्वों को उखाड़ फेंकना पड़ेगा और यह सारा रोजगार और बिजनेस स्थानीय संस्कृत माता बहनों और युवाओं के हाथ में वापस सौपना होगा। उन्होंने कहा कि आज विश्व में इस्लामी आतंक से बांग्लादेश पाकिस्तान, अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुओ पर अस्तित्व संकट मंडरा रहा है। कश्मीर जैसे कटु अनुभव हम सबके सामने हैं।
इसलिए कोटद्वार को इस तरह की तुष्टिकरण और वोट बैंक के राजनीति करने वाले लोगों से बचाना हमारी प्राथमिकता है । स्थानीय जनता के हितों को संरक्षण करने के लिए हमें स्वयं रक्षा पंक्ति बनने की आवश्यकता है। हम सब कोटद्वार के सपूत होने के नाते इस दायित्व का स्वयं पालन करते रहे हैं। अब जनता को समझने में थोड़ी देर लगी है मगर अब वह मिशन सांस्कृतिक कोटद्वार की वास्तविक अभियान की सोच को समझ रहे हैं और हमें नैतिक समर्थन भी दे रहे हैं।
मिशन सांस्कृतिक ने यह जिम्मेदारी अपने लोगों के कल्याण के लिए अपने कंधों पर उठाई है। मिशन शीघ्र अपना मेनिफेस्टो जारी कर कोटद्वार की जनता से पूर्व सैनिक सुनील बहुखंडी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सफल बनाने के लिए समर्पित रूप से कार्य करना होगा।
बैठक में बोलते हुए मिशन सांस्कृतिक कोटद्वार के फाउंडर सदस्य रमेश सिंह ने कार्यकर्ताओं को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कोटद्वार हितेषी मिशन सांस्कृतिक कोटद्वार के निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सैनिक सुनील बहुखंडी को रिकॉर्ड तोड़ वोट से विजय बनाकर कोटद्वार स्थानीय निकाय उनके हाथ में देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि मालन नदी का पुल खनन माफिया और कोटद्वार के भ्रष्ट प्रशासन की मिलीभगत से खनन की वजह से टूटा है। इसकी भी जांच प्रभाव में आकर निश्चित तौर पर की जाएगी और भ्रष्टाचार्यों को हवालात पहुंचाया जाएगा ।
बैठक में श्रीमान प्रदीप नेगी, चंपा जी, राज थापा, विलोचन प्रसाद, उपेंद्र रावत, आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहकर पूर्ण समर्पण के साथ मेयर चुनाव में काम करने की भीष्म प्रतिज्ञा ली।
0 Comments