तृप्ति कंसल्टेंसी ने कोटड़ीढांग सनेह में बैडमिंटन का"पावर स्मैश ट्राफी का किया आयोजन

 तृप्ति कंसल्टेंसी ने कोटड़ीढांग सनेह में बैडमिंटन का"पावर स्मैश ट्राफी का किया आयोजन 

सिंगल में गौरव व डबल में यश और पारस की जोड़ी बनी विजेता 



 कोटद्वार। युवाओं को नशे से दूर करने और मोबाइल की लत से दूर करने के साथ साथ शारिरिक और मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए कोटद्वार के युवा दम्पति ने अनोखी मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत युवा दम्पति द्वारा कोटड़ीढांग सनेह में अपने औद्योगिक प्रतिष्ठान के प्रांगण में अपने कर्मचारियों के साथ  विशेष कर युवा बालिकाओं के साथ स्थानीय इंटरमीडिएट तक के बालक बालिकाओं को बैडमिंटन और वालीबाल का सूक्ष्म प्रशिक्षण देकर स्थानीय स्तर पर प्राइज मनी प्रतियोगिता आयोजित कर उत्साह व भविष्य के लिए सक्षम युवा तैयार कर रहे हैं। 

 बीते सोमवार को युवा दम्पति सुशांत राणा एंव शांभवी पादुकोण ने अपने माता श्रीमती सुनीता राणा और पिता शिवहरि राणा के दिशा निर्देशन में कोटड़ीढांग सनेह में त।प्ति कंसल्टेंसी प्रांगण में कंसल्टेंसी कर्मचारियों एवं स्थानीय बालकों के साथ प्राइज मनी बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता में 20 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता सिंगल और मिक्स डबल में खेली गई। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना शानदार खेल दिखाया।

  सिंगल प्रतियोगिता में गौरव  ने यश को 11-8 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं डबल्स का खिताब पारस और यश की जोड़ी ने 11-5 से भवानी व गौरव की जोड़ी को हराकर कब्जाया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को अतिरिक्त प्रोत्साहित करने के लिए वेस्ट स्मैसर का पुरस्कार भी दिया गया जो कि सिंगल के विजेता गौरव को मिला। प्रतियोगिता में अंपायरिंग सुशांत राणा द्वारा की गई। विजेता प्रतिभागियों को मोमोन्टो के साथ नगद पुरस्कार भी दिया गया।



  प्रतियोगिता का शुभारंभ तृप्ति कंसल्टेंसी की चीफ डायरेक्टर सुनिता राणा द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में पुरस्कार विजेताओं को सुनिता राणा द्वारा मोमोन्टो और नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता को प्रोत्साहित करने के लिए खिलाड़ियों के अविभावक एंव स्थानीय लोग मौजूद रहे। अविभावकों ने तृप्ति कंसल्टेंसी के इस प्रयास को खूब सराहा,व कंसल्टेंसी के निदेशकों से भविष्य में ऐसी प्रतियोगिता में सहयोग करने का वादा किया।


 प्रतियोगिता की आयोजक सुनिता राणा ने बताया कि भविष्य में उनकी योजना है कि वे स्थानीय बालक बालिकाओं को श्रेष्ठ खेल प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण दिलाकर राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाएंगे। निर्धन बच्चों को यथासंभव मदद देने का प्रयास करेंगे जिससे प्रतिभाएं गुमनाम न हो। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के झज्जर जिले में उनके द्वारा फुटबॉल अकादमी संचालित की जा रही है जहां विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं। 




  

Post a Comment

0 Comments