एकजुटता सनातन धर्म की मजबूती के लिए जरूरी- आचार्य बालकिशन
कोटद्वार। विश्व प्रसिद्ध सिद्धबली बाबा मेले के वार्षिक अनुष्ठान के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे आचार्य बालकिशन द्वारा मेले में प्रतिभाग करते हुए अपने संबोधन में कहा कि बाबा की शक्ति सभी भक्तों पर बनी हुई है और जब-जब भक्तगण कष्ट में होते हैं तो सबसे पहले भगवान हनुमान को याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में साक्षात सिद्धबली का आर्शीवाद है और उन्हीं की शक्ति से बाबा का अनुष्ठान सफलतापूर्वक निर्वहन हो रहा है,कहा कि सनातन धर्म को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सबकी है क्योंकि आज का समय बेहद जटिल है और सनातन को कमजोर करने के प्रयास भी किये जा रहे हैं। इसलिए सभी को एकजुट होकर सनातन की रक्षा करनी होगी। इससे पूर्व सिद्धबली मंदिर के महंत दिलीप रावत और मंदिर समिति की ओर से आचार्य बालकिशन और योगाचार्य विश्वपाल जयंत का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। उसके बाद भजन गायक मनोज मिश्रा और प्रमोद त्रिपाठी के भजनो ने भक्तगणों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मनोज मिश्रा और प्रमोद त्रिपाठी की आकर्षक भजन प्रस्तुतियों ने सिद्दबली पंडाल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में मेला संयोजक सुमन कोटनाला, प्रमोद रावत, कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष जेपी ध्यानी, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र अण्थ्वाल. ऋषभ भंडारी, विवेक अग्रवाल, दीपू , बंटी समेत कई लोग उपस्थित रहे।
0 Comments