गजब दुस्साहस, पुलिस चौकी से सटे मंदिर से दानपात्र चोरी

 गजब दुस्साहस, पुलिस चौकी से सटे मंदिर में दानपात्र चोरी 



 कोटद्वार। कोटद्वार नगरनिगम के वार्ड नं 3 सनेह में सनेह चौराहे पर पुलिस चौकी से सटे मंदिर में चोरों ने जबरदस्त दुस्साहस दिखाते हुए मंदिर का दानपात्र पर ही हाथ साफ कर दिया। गौरतलब है कि सनेह का चौराहा मात्र चौराहा न होकर स्थानीय बाजार भी है छोटी-छोटी दुकानों के साथ आबकारी विभाग की अंग्रेजी शराब की दुकान भी पुलिस चौकी और मंदिर के ठीक सामने है, वहीं चौराहे मे देर शाम तक व्यस्तता बनी रहती है।
  पुलिस चौकी स्थित मंदिर में चोरी होना कहीं न कहीं कोटद्वार की कानून व्यवस्था और पुलिस की चौकसी पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। पुलिस चौकी से सटे मंदिर में चोरी होने पर सनेह क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त हो गया है। 
 मंदिर में चोरी होने के बाद पुलिस स्थानीय दुकानों और प्रतिष्ठानों में लगे सीसी फुटेज खंगालने में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments