एसडीएम सैनी ने कोटद्वार में गड्ढा मुक्त सड़कों की मरम्मत के दिए निर्देश

एसडीएम सैनी ने कोटद्वार में गड्ढा मुक्त सड़कों की मरम्मत के दिए निर्देश 



 कोटद्वार। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी ने कोटद्वार अंतर्गत सड़कों की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सड़कों को गड्ढा मुक्त और पैचलैस करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्य बिन्दुवार प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

उपजिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-534 के कि.मी. 25 से कि.मी. 28 के बीच पैचवर्क कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं कि.मी. 23 से कि.मी. 25 के मध्य कार्य प्रगति पर है, जिसे 01 अक्टूबर 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिये। कि.मी. 27 पर पैचवर्क असंतोषजनक पाया गया और मलबा डालकर पुनः कार्य करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-534 के कि.मी. 34 से कि.मी. 44 (आमसौड़ से फतेहपुर) तक पैच मरम्मत का कार्य 01 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। साथ ही लोक निर्माण विभाग, दुगड्डा द्वारा कौड़िया-मोटाढाक मोटर मार्ग कि.मी. 01 से कि.मी. 05 एवं चिल्लरखाल-सिगड्डी-कोटद्वार-पाखरो मोटर मार्ग कि.मी. 13 से कि.मी. 16 के बीच पैचवर्क कार्य पूर्ण किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान शिवम ट्रेडर्स के सामने टाइल्स उबड़-खाबड़ पायी गयीं, जिन्हें 30 सितम्बर तक सुधारने के निर्देश दिए गए। 


उन्होंने बताया कि चिल्लरखाल-सिगड्डी-कोटद्वार-पाखरो मोटर मार्ग कि.मी. 32 से कि.मी. 37 के बीच पैचवर्क कार्य 15 अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा मोटर मार्ग कि.मी. 89 से कि.मी. 98 के बीच कुल 04 कि0मी0 में पैच मरम्मत कार्य प्रस्तावित है, जिसे 31 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

उपजिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि कुछ मार्गों पर कार्य में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने संबंधित अभियंताओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।



Post a Comment

0 Comments