कार्यों में लापरवाही बरतने पर पौड़ी जिले में पांच अधिकारियों के वेतन पर रोक

 कार्यों में लापरवाही बरतने पर पौड़ी जिले में पांच अधिकारियों के वेतन पर रोक

ई-ऑफिस में धीमी प्रगति पर संबंधित कार्यालयों को चेतावनी जारी




जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व की मासिक स्टाफ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में राजस्व, रेगुलर पुलिस, पूर्ति विभाग, आबकारी विभाग, राजस्व वसूली, लंबित वाद सहित अन्य की अभी तक की गई कार्यवाही पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

        शुक्रवार को आयोजित बैठक में ई-ऑफिस की समीक्षा के दौरान नगर पंचायत जोंक, थलीसैंण व सतपुली के ईओ द्वारा ई-ऑफिस में न्यून प्रगति के चलते वेतन रोकने के निर्देश दिए। जबकि राजस्व वादों के आरसीएमएस पोर्टल की मॉनिटरिंग नहीं करने पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जिला कार्यालय व लंबित वादों की फाइलों में कार्यवाही नहीं करने पर यमकेश्वर तहसील के पेशकार के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए।

बीस सूत्री कार्यक्रम के नवसंरचित फ्रेमवर्क साफ्टवेयर प्रशिक्षण 



सूचना/पौड़ी/मंगलवार, 21 फरवरी 2025, विकास भवन के वीसी सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम के नवसंरचित फ्रेमवर्क के अनुरूप तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में संबंधित विभागों के प्रतिभागियों को बीस सूत्री कार्यक्रम में भौतिक/मासिक प्रगति की प्रविष्टि, प्रविष्टि के प्रमाण स्वरूप दस्तावेजों के संकलन तथा टास्क फोर्स अधिकारी द्वारा आयोजित विकासखंडों में किए गए स्थलीय सत्यापन आदि के विवरण पोर्टल पर दर्ज करने की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी द्वारा गुलदार/तेंदुए के बचाव हेतु पाठ्यक्रम तैयार 


जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान के  निर्देशों पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी द्वारा गुलदार/तेंदुए के बचाव हेतु पाठ्यक्रम निर्मित किया गया है। निर्देशानुसार उक्त पाठ्यक्रम आंगनबाडी से लेकर कक्षा 08 तक के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही बचाव एवं सावधानियों पर केन्द्रित है। पाठ्यक्रम निर्माण हेतु प्राचार्य डायट द्वारा डायट के संकाय सदस्यों की आवश्यक बैठक सम्पन्न की गई। उक्त बैठक में पाठ्यक्रम निर्माण एवं मूल्यांकन विभाग को उक्त कार्य हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में संकाय सदस्यो, विद्यालय शिक्षकों कहानीकारों, चित्रकारों की कार्यशाला आयोजित की गई।

Post a Comment

0 Comments