कोटद्वार में मौसम की पहली बरसात ने गर्मी से दिलाई राहत

 कोटद्वार में मौसम की पहली बरसात ने गर्मी से दिलाई राहत 
किसानों के दिलों और चेहरों पर फैली हरियाली 



कोटद्वार। भीषण गर्मी और लू से कोटद्वार वासियों को वरूण देव ने अपनी कृपादृष्टि से तरावट पहुंचाई। शुक्रवार सुबह से बहुत दिनों से नाराज़ चल रहे सूर्यदेव को वरूण देव मनाने में कामयाब रहे और अपनी कृपादृष्टि बनाते हुए जबरदस्त फुहारों के साथ जहां आमजन को ठंडक पहुंचाई वहीं किसानों के दिलों और चेहरों पर हरियाली की रौनक फैला दी। खबर लिखे जाने तक वरूण देव मेहरबान है ं। मौसम की पहली बरसात कोटद्वार में लैंसडाउन वन विभाग के लिए भी जीवनदायिनी साबित हो रही है। पिछले कई दिनों से वन-विभाग जंगलों में भड़कती आग से झुलस रहा है।


Post a Comment

0 Comments