मेडिकल स्टोरों में औचक निरीक्षण, एक स्टोर सील
एक्सपायरी दवाएं मिलने पर कार्रवाई
पौड़ी। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन पौड़ी शहर में ‘सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन’ अभियान के अंतर्गत पौड़ी में मेडिकल स्टोरों जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर औचक निरीक्षण किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पौड़ी के विभिन्न मेडिकल स्टोरों में दवाओं के भंडारण, बिक्री एवं नियमों के अनुपालन की स्थिति का गहनता से मूल्यांकन किया गया। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी दवाएं पाए जाने पर उसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। वहीं अन्य स्टोरों में पायी गयी अनियमितताओं पर संबंधित स्टोर संचालकों को सुधार के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान दवाओं की खरीद-फरोख़्त के अभिलेख, बिलों की जांच, स्टॉक व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की भी जांच की गयी।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश कुंवर, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक सीमा बिष्ट, एसआई प्रवीन रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हवाई दुर्घटना में मृतक के शव के साथ अमानवीय हरकत का महाराज ने लिया संज्ञान , दोषियों को दण्डित करने के निर्देश
पौड़ी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित विकासखण्ड बीरोंखाल के सुखई में वाहन दुर्घटना में मृतक, कुंड निवासी संदीप के शव को अस्पताल प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा में बांध कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की अमानवीय घटना का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए कहा है।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल स्थित विकासखण्ड बीरोंखाल के सुखई में बुधवार को वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें एक महिला बिलेश्वरी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि कुंड निवासी संदीप की रामनगर में इलाज के दौरान मृत्यु के बाद उसके शव को अस्पताल प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा में बांध कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की अमानवीय घटना सामने आने के पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए महाराज ने दूरभाष पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और नैनीताल के सीएमओ डा. हरीश पंत से बात कर दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही के लिए कहा।
0 Comments