गौरव बने सिंगल, डबल पावर स्मैश बैडमिंटन ट्राफी विजेता, टूर्नामेंट के बेस्ट स्मैसर का खिताब भी किया अपने नाम

 गौरव बने सिंगल, डबल "पावर स्मैश बैडमिंटन ट्राफी" विजेता, टूर्नामेंट के बेस्ट स्मैसर का खिताब भी किया अपने नाम 


    कोटद्वार। क्षेत्रीय विद्यालयीन स्तर के बालक/बालिकाओं को नशे व मोबाइल लत से दूर करने के उद्देश्य से नगरनिगम कोटद्वार क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं 3 सनेह में त्रिप्तिक कंसल्टेंसी प्रतिष्ठान के सौजन्य से अपने प्रतिष्ठान परिसर के स्पोर्ट्स कोर्ट में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पावर स्मैश ट्राफी नाम से आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के  सैकेंड एडीशन ( द्वितीय वर्ष) में डबल्स और सिंगल में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में गौरव भारद्वाज ने अपनी खेल प्रतिभा और हौसले से डबल्स में तथा सिंगल में अपना परचम लहराया। 




     त्रिप्टिक कंसल्टेंसी की मुखिया साम्भवी पादुकोण राणा व शिवहरि राणा द्वारा खिलाड़ियों के परिचय और द्वीप प्रज्ज्वलित कर बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। प्रतियोगिता में 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। डबल्स बैडमिंटन की प्रतियोगिता राउंड रोबिन लेबल पर की गई जिसमें गौरव भारद्वाज और पियुश की जोड़ी ने हार्दिक और प्रियांशु की जोड़ी को 11 - 7 मात दी। जबकि सिंगल प्रतियोगिता नाक आउट नियम के तहत खेली गई। सिंगल में गौरव भारद्वाज ने तीन सैट तक चली प्रतियोगिता में अतुल्य को लगातार दो सैट में 16 - 14 व 11 - 8 से पटखनी देते हुए ट्राफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में एक विशेष पुरस्कार पूरे टूर्नामेंट में सबसे अच्छे श्मैसर का था जिस पर भी  गौरव भारद्वाज ने कब्मेंजा जमाया । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका शांभवी पादुकोण राणा ने निभाई। लाइन कंट्रोलर और स्कोरर में निकिता रावत, रितिका नेगी व सोनाली नेगी ने निभाई। प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को प्रतिष्ठान की चैयरपर्सन श्रीमती शांभवी पादुकोण राणा द्वारा ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।
  
  बैडमिंटन की पावर स्मैश ट्राफी की आयोजक शांभवी पादुकोण राणा ने बताया कि उनका प्रतिष्ठान स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण व रोजगार देने का काम कर रहा है। पिछले वर्ष से उन्होंने स्थानीय युवा वर्ग व स्कूली बच्चों को नशे व मोबाइल की लत से दूर करने के लिए अपने प्रतिष्ठान में बैडमिंटन और बालीवाल का कोर्ट बनाया है जिसमें वे स्थानीय स्कूली छात्र छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर भविष्य के खिलाड़ी भी तैयार कर रहे हैं।

 



Post a Comment

0 Comments