ह्यूमन रिलीफ फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से महिला स्वच्छता स्वास्थ्य अभियान के तहत सैनेट्री पैड वितरण
कोटद्वार। हर घर महत्वपूर्ण ताकत और पृथ्वीलोक में मानव जन्मदात्री मातृशक्ति के स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर ह्यूमन रिलीफ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा उत्तराखंड के कोटद्वार नगरनिगम क्षेत्र से उत्तराखंड के पौड़ी जिले और उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिलों में रविवार से निशुल्क सैनेट्री पैड वितरण अभियान की शुरुआत की।
कोटद्वार के वार्ड नं 7 प्रेमनगर, नजीबाबाद रोड़ स्थित राष्ट्रीय गोर्खाली समीति की धर्मशाला में महिला स्वास्थ्य व स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कोटद्वार शालीन व व्यवहारिक सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि श्रीमती रंजना रावत ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर ट्रस्ट के चैयरमेन हफीज रहमान, महासचिव पुष्कर सिंह पवार, उपाध्यक्ष जशोदा देवी, कोषाध्यक्ष पूनम राणा व संयुक्त सचिव दिशा थापा मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए महासचिव पुष्कर सिंह पवार ने ह्यूमन रिलीफ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सामाजिक कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट पिछले डेढ़ साल से महिला सशक्तिकरण, निशुल्क स्वास्थ्य कैंप, जरूरत मंद बच्चों को शिक्षा के लिए ड्रेस, पुस्तकें, निर्धनों को निःशुल्क राशन, वस्त्र और कंबल वितरण के साथ स्व-रोजगार हेतु प्रशिक्षण दिलवाने का कार्य कर रहा है।
स्वास्थ्य और स्वच्छता अभियान की शुरुआत और जानकारी ट्रस्ट की सेंटर प्रभारी पूनम राणा द्वारा मुख्य अतिथि रंजना रावत, फाउंडेशन की उपाध्यक्ष जशोदा देवी व संयुक्त सचिव दिशा थापा ने सैनेट्री पैड वितरण के साथ की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रंजना रावत ने ह्यूमन रिलीफ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे महिला स्वास्थ्य व स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहा महिला स्वास्थ्य व स्वच्छता अभियान सराहनीय है। फाउंडेशन को कोटद्वार के समस्त वार्डों में इस कार्य को करना चाहिए जिससे प्रत्येक जरूरतमंद महिला/ वयस्क बालिका अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके। वहीं उन्होंने फाउंडेशन को आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर से फाउंडेशन को सहयोग करेंगी। उन्होंने अपने संबोधन में महिला स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतने पर सचेत करते हुए कहा कि महिलाएं प्रत्येक परिवार की रीढ़ की हड्डी के समान है अगर किसी परिवार में महिला का स्वास्थ्य खराब होता है तो पूरे परिवार की दिनचर्या प्रभावित होती है। वहीं शिक्षित महिलाओं को ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर फाउंडेशन के चैयरमेन हफीज रहमान ने मुख्य अतिथि और कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली सभी महिलाओं का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में फाउंडेशन के कार्यों को वृहत रुप में करने का वादा करते हुए कहा कि जो भी महिला - व्यक्ति फाउंडेशन से निःस्वार्थ जुड़न चाहते हैं वे फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय या फाउंडेशन के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर पूर्ण जानकारी लेकर जुड़ सकते हैं।


0 Comments