ठेकेदार ने स्थानीय व साथियों पर लगाया जान से मारने का आरोप

   ठेकेदार ने स्थानीय  व साथियों पर लगाया जान से  मारने का आरोप, कराई पुलिस रिपोर्ट 
   मामला अक्टूबर 2020 से ज़ारी है  

पीड़ित ठेकेदार द्वारा आरोपियों पर पूर्व में भी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने का लगाया आरोप 
  पीड़ित के अनुसार आरोपी वर्तमान में जमानत पर हैं घर पर 



 यमकेश्वर/कोटद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता और और स्थानीय ठेकेदार द्वारा स्थानीय राजनीतिक संरक्षण प्राप्त दबंग पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए थाना यमकेश्वर में एफआईआर दर्ज करवाई है।
 मामला यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के थानांतर्गत ग्राम ताछला का है जहां पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता और लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार सोहनलाल अमोली ने अपने ही गांव के आशीष अमोली,व साथियों पर मारपीट करने व जान से मारने की शिकायत यमकेश्वर थाने में दर्ज करवाई है। सोहनलाल अमोली के अनुसार उनके द्वारा उनके गांव से गुजर रही राज्य योजना से बन रही लोकनिर्माण विभाग की सड़क के सम्बंध में लापरवाही और अधूरे निर्माण से संबंधित शिकायत के साथ जानकारी मांगी थी जिसमें आशीष अमोली, व साथियों ने उनके साथ गाली-गलौच व मारपीट की गई। यही नहीं इससे पूर्व में जब आशीष अमोली द्वारा स्थानीय विद्यालय में रमसा योजना से विद्यालय का पुस्ता निर्माण के दौरान उनके भाई सतेश्ववर अमोली पर जानलेवा हमला अपने साथियों द्वारा किया तो   पड़ोसियों बहुत मशक्कत के बाद उन्हें बचाया। उस दौरान उनके भाई द्वारा भी राजस्व पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें सोहनलाल अमोली द्वारा गवाही दी गई जिस कारण आशीष अमोली सोहनलाल अमोली से रंजिश रखने लगा। आशीष अमोली द्वारा सोहनलाल अमोली के ठेके के कार्यो में बार बार अड़चनें डालने और फिर अपने सहयोगियों से जानलेवा हमला करवा दिया गया।
 पीड़ित ठेकेदार सोहनलाल अमोली ने बताया कि आरोपी अपने सत्ताधारी पार्टी का कार्यकर्ता बताते हैं और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव बनाते हैं। यही नहीं आरोपी पूर्व में भी जघन्य आरोप में मुकदमा झेल रहे हैं  व वर्तमान में जमानत पर हैं। उन्होंने आरोपियों की शिकायत पुलिस के अतिरिक्त एसपी पौड़ी,व जिलाधिकारी से भी की है। सोहनलाल के अनुसार उन्होंने उन्हें शीघ्र न्याय दिलाने का शासन प्रशासन से लिखित अनुरोध किया है। इस बीच में अगर आरोपियों पर अगर कार्यवाही नहीं हुई और सोहनलाल अमोली व उसके परिजनों पर किसी भी प्रकार की गैरमौजूदगी/हमला होता है तो उसका पूर्ण दायित्व आशीष अमोली का होगा यह कहना सोहनलाल अमोली का है।
  सोहनलाल अमोली के भाई सतेश्ववर अमोली के साथ यह मामला अक्टूबर 20 19-20 में दर्ज हुआ जिसकी एफआईआर, मेडिकल भी है वहीं सोहनलाल अमोली के साथ मामला 2022 में हुवा। 
   वहीं इस कहानी में एक और किरदार है जो उपरोक्त घटनाक्रम का विवाद का कारण बन रहा है दीपक अमोली। सोहनलाल के अनुसार दीपक अमोली से मेरा व्यक्तिगत पैसा का लेनदेन है जो तीन-चार सालों से अभी तक दीपक अमोली द्वारा नहीं दिया गया है पैसा मांगने पर दीपक अमोली के द्वारा आपसी लेनदेन की बातचीत करने गैरकानूनी तरीके से उनकी बातों की रिकॉर्डिंग कर आशीष अमोली को भेजकर उनके खिलाफ षडयंत्र रचा जा रहा है उनकी रिकॉर्डिंग आशीष अमोली के कहने पर ही की गई लगती है। राजनीति के चलते  साजिशन रिकॉर्डिंग किया गया है और आशीष अमोली को भेज दिया गया  जिसके ऊपर मेरे भाई सतेश्वर प्रसाद अमोली ठेकेदार देहरादून पर सरकारी विद्यालय भवन निर्माण के समय आशीष अमोली पुत्र महिधर प्रसाद  द्वारा  गिरोहबंदी  से पर मार पीट का मुकदमे दर्ज है इस टीस के कारण यह कर रहा है वहीं दीपक भी हमारी ग्राम सभा का व्यक्ति भी  है, केवल राजनीतिक विद्वेष के चलते आशीष और हमारे बीच विवाद को बढ़ावा दे रहा है। 



  


Post a Comment

0 Comments