अगस्त से 15 अगस्त तक राशन कार्डों के सत्यापन अभियान

1 अगस्त से 15 अगस्त तक राशन कार्डों के सत्यापन अभियान 


पूर्ति निरीक्षकों को गैस गोदामों में नियमित निरीक्षण करने के निर्देश 

 पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर राशन वितरण, गैस आपूर्ति, अंत्योदय योजना तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों पर चर्चा की गई। गुरुवार को जिला सभागार में सम्पन्न बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि राशन की गुणवत्ता की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए, जिससे पात्र उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न प्राप्त हो सके। उन्होंने निर्देशित किया कि 1 अगस्त से 1


5 अगस्त तक राशन कार्डों के सत्यापन हेतु अभियान चलाते हुए अपात्र व्यक्तियों के कार्ड निरस्त किए जाएं। उनसे पश्चात उपजिलाधिकारियों द्वारा रैंडम सत्यापन तथा समीक्षा भी की जाएगी। साथ ही उन्होंने घटतोली की शिकायतों की जांच कर उपभोक्ताओं को ठगे जाने से बचाने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गोदामों में एक से अधिक स्थानों से गेहूं और चावल की आपूर्ति होती है, उन में एक ही स्थान से आपूर्ति हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें, जिससे मॉनिटरिंग को सरल और पारदर्शी बनाया जा सके। उन्होंने गैस एजेंसियों के लिए वितरण रोस्टर बनाने के निर्देश दिए ताकि दूर दराज के क्षेत्रों में भी गैस आपूर्ति नियमित अंतराल पर सुनिश्चित हो सके। उन्होंने पेट्रोल और राशन की उपलब्धता की रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने सीएम अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना की सघन निगरानी करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन अपात्र लोगों के राशन कार्ड काटें, उनकी सूची सीएमओ को भी उपलब्ध करा दें जिससे उनके आयुष्मान कार्डों से भी नाम हटाए जा सकें।

बैठक में एडीएम (अपर जिलाधिकारी) ने निर्देशित किया कि घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग किसी भी स्थिति में न हो, विशेषकर कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों में इसकी सघन जांच की जाए।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील सभी क्षेत्रों में अग्रिम खाद्यान्न भेजा जा चुका है। किसी भी गोदाम की स्थिति वर्तमान में संवेदनशील नहीं है। आंतरिक केंद्रों से सस्ता गल्ला दुकानों तक डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। साथ ही ई-प्वाइंट ऑफ सेल मशीनों द्वारा वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है।


वन विकास निगम द्वारा वृक्षारोपण कर मनाया हरेला पर्व 




कोटद्वार।  हरेला पर्व के अवसर परवन विकास निगम कोटद्वार क्षेत्रीय कार्यालय में कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने सामूहिक रूप में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन और वृक्षों को बचाने का प्रण लिया। कार्यक्रम में पनियाली डिपो के डिपो अधिकारी एवं सभी स्टाफ सदस्यों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में  क्षेत्रिय प्रबंधक गढ़वाल शेर सिंह के नेतृत्व में  उत्साह पूर्वक वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में DSM ऑफिस से हरीश ,RM ऑफिस से प्रदीप घिल्ङियाल तथा पौङी प्रभाग से राहुल, महेंद्र , जयपाल ,दिनेश एवं स्वयंवर डबराल व बृजमोहन कन्याल सहित डिपो में कार्यरत कर्मचारी मौजूद रहे।


परमार्थ वैदिक गुरूकुल,कण्वाश्रम में दस दिवसीय संस्कृत सम्भाषण शिविर आयोजित 



 

कोटद्वार। परमार्थ वैदिक गुरुकुल, कण्वाश्रम, कोटद्वार में रविवार से दस दिवसीय संस्कृत सम्भाषण शिविर का प्रारंभ हुआ। छात्रों को सरल पद्धति से संस्कृत सीखाने के उद्देश्य से यह शिविर संस्कृत भारती, कोटद्वार एवं परमार्थ वैदिक गुरुकुल, कण्वाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। 

उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रमाकांत कुकरेती, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कालेज, कोटद्वार ने की। वर्ग शिक्षक डाॅ. कुलदीप मैनदोला, संस्कृत अध्यापक, वैदिक गुरुकुल, ने 'मम नाम', 'भवतः नाम किम्?' जैसे सरल वार्तालाप आधारित वाक्यों के माध्यम से छात्रों को रोचक तरीके से संस्कृत सिखाई। 

वंशबहादुर सिंह, गुरुकुल कण्वाश्रम, संजय रावत, प्राचार्य, वैदिक आश्रम, गुरुकुल कण्वाश्रम, और मनमोहन नौटियाल, प्रधानाचार्य, परमार्थ वैदिक गुरुकुल अतिथि रूप में कार्यक्रम में उपस्थित होकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया। 

कार्यक्रम में स्वेता रावत, प्रशांत, सिद्धार्थ नैथानी, सुभाष, सुदीप देवलियाल उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments