रामनगर - पौडी मोटरमार्ग बीरोंखाल ( सिरौली ) में भारी बोल्डर गिरने से सड़क बंद

 रामनगर - पौडी मोटरमार्ग बीरोंखाल ( सिरौली ) में भारी बोल्डर गिरने से सड़क बंद 





 पौड़ी/बीरोंखाल। भादों में गरज नमक के साथ हो रही बारिश के चलते सुबह के समय बीरोंखाल ब्लाक के सिरौली गांव के समीप रामनगर - पौड़ी मोटरमार्ग में पहाड़ी से भारी-भरकम बोल्डर ( पत्थर ) आने से आवाजाही व यातायात बंद हो गया। लोकनिर्माण विभाग व आपदा कंट्रोल को सूचित करने के बाद मौके पर जेसीबी सहित लोनिवि के कर्मचारियों को सड़क खुलवाने के लिए रवाना कर दिया गया है  



Post a Comment

0 Comments