जंगली हिंसक भालू का फिर कहर,दो गायों को बनाया निवाला

  जंगली हिंसक भालू का फिर कहर,दो गायों को बनाया निवाला 

  वनविभाग बेबस, ग्रामीण दहशत में 




 पौड़ी। शनिवार को हिंसक जंगली भालू द्वारा पौड़ी जिले के चाकीसैंण तहसील क्षेत्रांतर्गत कुचौली गांव में एक गौशाला में घुसकर तीन गायों को मार डाला था। रविवार को भी देर रात्रि जबरन गौशाला का दरवाजा तोड़कर हिंसक भालू ने दो दुधारू गायों को मार डाला जिससे ग्रामीणों में दहशत बन गई है। पंचायत चुनावों के दौरान नेपाल मसूरी घूमने वाले जनप्रतिनिधियों को अपने जिले की सुध लेने का समय तक नहीं मिला। वन विभाग शासन-प्रशासन को भी सूचित करने के बाद भी कोई अधिकारी गांव में पीड़ित ग्रामीणों का मरहम लगाने तक नहीं पहुंचा, ऐसे में पहाड़ से पलायन नहीं होगा तो क्या होगा.....?

Post a Comment

0 Comments