शिक्षकों को मिला “न्याय प्रेरणा शिक्षक” सम्मान

    शिक्षकों को मिला “न्याय प्रेरणा शिक्षक” सम्मान 



 जिला न्यायालय परिसर पौड़ी के सभागार कक्ष में “गुरु शक्ति : न्याय शक्ति” अभियान के अंतर्गत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान जिला जज द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

  कार्यक्रम में जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्म सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है। विधिक जागरुकता के प्रसार में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ‘गुरु शक्ति : न्याय शक्ति’ अभियान के माध्यम से हम चाहते हैं कि विद्यार्थी न केवल अपने मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों को समझें, बल्कि समाज में विधि के प्रति जागरूक नागरिक बनें। उन्होंने कहा कि शिक्षक यदि विधिक सेवाओं की जानकारी बच्चों तक पहुंचाएंगे तो आने वाली पीढ़ी कानून के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार बनेगी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों-शिक्षिकाओं को “न्याय प्रेरणा शिक्षक” सम्मान से सम्मानित किया। 

   इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिविल जज सीनियर डिवीजन नाजिश कलीम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शहज़ाद ए वाहिद, सिविल जज सीनियर डिवीजन अमित भट्ट, सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रतीक्षा केसरवानी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतीक मथेला सहित अन्य उपस्थित रहे। 



स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सीएचसी घंडियाल में विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर आयोजित 



स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के तहत सेवा पर्व के रूप में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल में विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल गीता देवी द्वारा किया गया। स्वास्थ्य विभाग प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 254 से अधिक ग्रामीणों ने लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर 16 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा 10 ई–रक्त कोष में पंजीकरण भी किए गए।

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष गुसाईं, नेत्र रोग विशेषज्ञ मोहित कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद पुजारी, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. दिगपाल सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन प्रभाकर, ग्राम प्रधान घंडियाल अनिल रावत तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजू देवी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments