पौड़ी जिले के विभिन्न विकास खंडों के गांवों की आपदा की तस्वीरें और वीडियो
पौड़ी। उत्तराखंड में बरसात और आपदाओं ने पहाड़ का जनजीवन बुरी तरह तबाह और बर्बाद कर दिया है। बरसाती आपदाएं जनमानस को संभालने का मौका भी नहीं दे रही।वह तो गनीमत है लोग बरसात पूर्व से ही चौकन्ने बने हुए हैं जिस कारण जनहानि नहीं हो रही।
लोक संवाद टुडे को विभिन्न सूत्रों से कुछ आपदाओं की तस्वीरें और वीडियो मिली हैं जिन्हें मै ब्लॉग में प्रकाशित कर रहा हूं उम्मीद करते हैं शासन-प्रशासन खबर का संज्ञान लेकर शीघ्र मदद पहुंचाने में सहयोग कर सकें।
1- थकुलसारी - मैठाणाघाट रोड पर भारी मलवा आने से यातायात बंद। सड़क खुलने के बाद ही यात्रा करें।
2- ग्राम सभा भयांसू, देवीलाल, तहसील - लैंसडाउन मकान ऊपर गिरा भारी भरकम पत्थर। मकान की स्थिति व मकान मालिक।

घंडियाल, पाली में शौर्य चक्र विजेता शहीद मनीष पटवाल मार्ग सुराल गांव में सड़क मलवा आने से अवरूद्ध।
3- ग्राम बंदूक में सड़क ध्वस्त, लोगों का आना-जाना बंद।
ग्राम बंदूण में भूस्खलन से घरों की स्थिति
ग्राम अमोला ब्लाक द्वारीखाल में भूस्खलन से मकान व परिवार खतरे में।
0 Comments