कुमाऊं सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री समीति द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले में 600 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

 कुमाऊं सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री समीति द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले में 600 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

 लायंस डिग्निटी क्लब कोटद्वार के सहयोग से हुवा सफल स्वास्थ्य मेला 

 कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर कोटद्वार के जयदेव पुर सिगड्डी में निशुल्क स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। स्वास्थ्य मेले को कुमाऊं सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री समीति और लायंस डिग्निटी क्लब कोटद्वार द्वारा पुलकित मेमोरियल हॉस्पिटल, बिजनौर के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा और स्वास्थ्य परीक्षण सेवाएं दी गई।

 स्वास्थ्य मेले में स्नेह से लेकर लालढांग चिल्लरखाल के स्वास्थ्य में परेशानी झेल रहे बुजुर्गो, महिला पुरूषों और बच्चों ने भी अनुभवी चिकित्सकों की सेवाएं ली। स्वास्थ्य मेले में सबसे ज्यादा आंखों की समस्याएं झेल रहे मरीज देखने को मिले। स्वास्थ्य मेले में 600 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाया। 

 स्वास्थ्य मेला को सफल बनाने के लिए लायंस डिग्निटी क्लब, कुमाऊं सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री समीति और राईका जयदेव पुर सिगड्डी के एन एस एस और समाजिक विंग के छात्र छात्राओं ने भरपूर सहयोग किया। स्वास्थ्य मेले में स्त्री रोग, नेत्र रोगी,दंत रोग ,चेस्ट, फिजिशियन व हड्डी रोग मौजूद रहे। उत्तराखंड एलोपैथिक चिकित्सालय, कोटद्वार से भी स्वास्थ्य मेले में चिकित्सकों का सहयोग रहा। स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सकों में पुलकित मेमोरियल हॉस्पिटल से डा. सुधांशु, हड्डी रोग विशेषज्ञ,डा.आशु चौधरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. कामिल, नेत्र रोगी,डा. इकबाल, दंत रोग, डा. दिग्विजय,जनरल सर्जरी, डा. मोहित शर्मा, मेडिसिन और कोटद्वार राजकीय चिकित्सालय से डा. गौरव व डॉ. विनायक द्वारा लोगों की बीमारियों का निदान किया गया।

 कार्यक्रम को वयोवृद्ध बुजुर्ग व शिक्षाविद् गणेश सिंह अधिकारी, शिक्षक प्रवक्ता गणेशमणी त्रिपाठी,प्रो.आनंद सिंह रौतेला ने आशीर्वचन के साथ समीति के कार्यों की सराहना करते हुए अपने अनुभवों से सहयोग करने का वादा किया। वहीं राईका के प्रधानाचार्य सुवेन्दु जोशी ने समीति द्वारा राज्य स्थापना की रजत जयंती पर विद्यालय में स्वास्थ्य मेला आयोजित करने पर धन्यवाद प्रेषित किया व भविष्य में जनहित, विद्यालय हित व विद्यार्थियों के हित में होने वाले कार्यों के लिए समीति को पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

 कार्यक्रम को संचालित करने में समीति के अध्यक्ष हुकुम सिंह नेगी, सचिव, पुष्कर सिंह पवार, कोषाध्यक्ष,पूरन सिंह अधिकारी, सांस्कृतिक सचिव, सुधीर पांडे, उपाध्यक्ष कुबेर जलाल, कुंदन सिंह नेगी, भास्कर पोखरिया,संभव अधिकारी,एल डी जोशी व सुधा सति सहित लायंस डिग्निटी कोटद्वार की टीम ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।






Post a Comment

0 Comments