राज्य स्थापना की रजत जयंती पर कुमाऊं सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री समीति द्वारा सिगड्डी में निशुल्क स्वास्थ्य मेला आयोजित

 राज्य स्थापना की रजत जयंती पर कुमाऊं सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री समीति द्वारा सिगड्डी में निशुल्क स्वास्थ्य मेला आयोजित 

 समीति द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो को सम्मानित करने का लिया निर्णय 

 कोटद्वार। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह को विभिन्न बीमारियों से पीड़ित रोगियों और बुजुर्गो की सेवा करने को समर्पित करते हुए सिगड्डी में कुमाऊं सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री समीति द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य मेला व 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर बिजनौर के प्रसिद्ध पुलकित मेमोरियल हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से व लायन्स डिग्निटी क्लब कोटद्वार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। 
 गौरतलब है कि कोटद्वार में कुमाऊं सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री समीति द्वारा समय-समय पर उत्तराखंड की पहाड़ की संस्कृति को बाहर और मैदानी क्षेत्र में सुदृढ़ करने और मैदानी व भाबर क्षेत्र में उत्तराखंड की बोली, भाषा,रहने सहने,तीज त्यौहार को पहचान दिलाने के लिए पिछले चार-पांच वर्षों से लगातार कार्य करना शुरू किया है। समीति द्वारा समय-समय पर सांस्कृतिक, शैक्षणिक कार्यक्रमों द्वारा कुमाऊनी समाज को संगठित कर पहाड़ी जीवनशैली को समृद्धि प्रदान करने का बीड़ा उठाया है। 
 समीति के अध्यक्ष हुकुम सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि समीति द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले में हृदय रोगी विशेषज्ञ, हड्डी रोग, नेत्र रोगी,दंत रोग,जर्नल फिजिशियन, स्त्री रोग,शुगर जैसी गंभीर बीमारियों सहित अन्य गंभीर बीमारियों की निःशुल्क चिकित्सा पुलकित मेमोरियल हॉस्पिटल के 10 विशेषज्ञ डाक्टरों जाने और सामान्य चिकित्सा की जाएगी। समीति के संरक्षक शंकर दत्त जोशी ने बताया कि इस बार राज्य स्थापना की रजत जयंती पर कोटद्वार में निवास कर रहे कुमाऊं समाज के 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो को भी ससम्मान सम्मानित किया जाएगा।




Post a Comment

0 Comments