सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों को दी सख्त सलाह, परेशान करने वाले फुटेज और तस्वीरों से करें सख्ती से परहेज

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों को दी सख्त सलाह,  परेशान करने वाले फुटेज और तस्वीरों से करें सख्ती से परहेज


सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आज जारी किए गए एक एडवाइजरी में देश के सभी टीवी चैनलों को कहा है कि वे परेशान करने वाले फुटेज और तस्वीरों को दिखाने से सख्ती से परहेज करें। मंत्रालय के अनुसार, प्रोग्राम कोड के खिलाफ ब्लड, शवों और शारीरिक हमले की तस्वीरों काफी परेशान करने वाले है और इससे महिलाओं और बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। यही नहीं मंत्रालय ने यह भी कहा है कि इस तरीके के वीडियो जिसमें हिंसा दिखाई गई है, उनमें टीवी चैनलों द्वारा कोई एडिटिंग नहीं किया जा रहा है और इससे दर्शकों पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में मंत्रालय ने इसके लिए पूरी एडवाइजरी जारी की है और इसे पालन करने को कहा है। 

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की एडवाइजरी 

देश के सभी टेलीविजन चैनलों को एडवाइजरी जारी करते हुए सोमवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि जिस तरीके से इन चैनलों पर महिलाओं, और मौतें दिखाई जा रही है, वह परेशान करने वाला है।  मंत्रालय के अनुसार, जिस तरीके से लोगों की लाशें, हर तरफ खून, घायल लोगों की फोटो और वीडियो दिखाए जाते है, यह एक चिंता का विष्य है। यही नहीं मंत्रालय ने महिला, बच्चे और बुजुर्गों को पीटने और घसीटने वाले वीडियो और रिपोर्टिंग को सही नहीं बताया है। मंत्रालय के हिसाब से ऐसी घटनाएं दर्शकों को परेशान करती है और ये उनके लिए अरुचिकर है।  एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसी खबरों का बच्चों पर विपरीत मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी पड़ सकता है। मंत्रालय ने देखा है कि ज्यादातर मामलों में वीडियो सोशल मीडिया से लिए जा रहे हैं और प्रोग्राम कोड के अनुपालन और निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए संपादकीय विवेक और संशोधनों के बिना प्रसारित किए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments