लाखों के गबन का आरोपी कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार

 

   लाखों के गबन का आरोपी कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार

अगस्त 2022 में  लगभग 32 लाख के ठेकेदारो की मार्जिन मनी के गबन का आरोपी पीडब्ल्यूडी का फरार कनिष्ठ सहायक को पौड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है । आरोपी सरकारी धन का गबन कर लम्बे समय से था फरार चल रहा था.

SSP पौड़ी  श्वेता चौबे के निर्देशन में भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध चल रही है लगातार कार्यवाही, हाल ही में गबन के मामले में कोटद्वार नगर निगम में तैनात एकाउंटेंट को भेजा गया था जेल

दिनांक 06.08.2022 को  प्रेम सिंह बिष्ट, प्रान्तीय लोक अधिशासी अभियन्ता लैन्सडाउन ने कोतवाली लैन्सडाउन पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि PWD कार्यालय लैन्सडाउन में तैनात कनिष्ठ सहायक प्रमेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 लक्ष्मण सिंह द्वारा ठेकेदारों की 10% धन की कुल ₹ 31,75,096/- धनराशि को वापस न कर राजकीय धन का गबन किया है।

प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली लैन्सडाउन पर मु0अ0सं0-09/2022, धारा-420/409 भादवि पंजीकृत कर विवेचना  रियाज अहमद वरिष्ठ उपनिरीक्षक के सुपुर्द की गयी। अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा राजकीय कर्मचारी होते हुए देयक बाउचर्स की आँनलाईन फीडिंग व डिपोजिट कार्य के दौरान पंजीकृत ठेकेदारों के 10% की धनराशि अपने रिश्तेदारों व परिचितों के बैंक खातों में हस्तान्तरित कर सरकारी धन का दुरुपयोग एवं कर्तव्य के दौरान वैध पारितोषिक से भिन्न लाभ प्राप्त किया गया।

अभियुक्त प्रमेन्द्र सिंह के विरुद्ध विवेचना साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियोग में धारा- 467/468/471 भादवि एवं 13(1)(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 की बढोत्तरी की गई। प्रकरण में धारा-13(1)(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 की बढोत्तरी होने के कारण विधि सम्मत व्यवस्था के अनुरूप उक्त अभियोग की अग्रिम विवेचना श्री विभव सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के सुपुर्द की गयी। चूँकि प्रकरण सरकारी धन के गबन एवं 13(1)(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 से सम्बन्धित था जिस कारण अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस के लिये चुनौती बनी हुयी थी।

पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल  श्वेता चौबे द्वारा  किसी भी सूरत में भ्रष्टाचारियों को न बख्शनें के सख्त  निर्गत दिशा निर्देशों के  आधार पर विभव सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर सर्विलान्स की मदद से फरार अभियुक्त प्रमेन्द्र सिंह को दिनांक 28.01.2023 को गाँधी चौक लैन्सडाउन के पास से गिरफ्तार किया गया। 

  अभियुक्त का नाम पताः-
• प्रमेन्द्र सिंह रावत (उम्र-30 वर्ष) पुत्र स्व0 लक्ष्मण सिंह रावत, निवासी म0न0-02 टाईप-2 PWD कालोनी, लैन्सडाउन, जनपद पौडी गढवाल। मूल निवासी ग्राम निलारा पोस्ट चोरखाल, पट्टी कपूलस्यूं तहसील पौडी जिला पौडी गढवाल ।

  साईको किलर की बर्बरता, बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा

  दुष्कर्म के बाद कर देता था भयानक तरीके से कत्लेआम


  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और अयोध्या जिले की वृद्ध महिलाओं का रेप के बाद हत्या यानी बलि देने वाला साइको किलर आखिरकार पकड़ा ही गया. महिलाओं के लिए खौफ का सबब बन चुका साइको किलर पुलिस से लगातार चूहे-बिल्ली का खेल खेलता रहा. हत्यारा तब दबोचा गया, जब वो अपना चौथा शिकार खींच कर ले जा रहा था. अयोध्यावासियों ने आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में आरोपी ने तीन वृद्ध महिलाओं से रेप और उनकी हत्या करने का जुर्म कबूला. पूछताछ में साइको किलर ने अपनी इस हरकत को ताबीज का असर बताया है. आरोपी की शादी तो हुई थी, लेकिन एक दिन भी उसकी पत्नी साथ नहीं रही. उसके मुताबिक, वह अपनी दो सौतेली मां के टॉर्चर के चलते महिलाओं से नफरत करने लगा था और इसलिए उन्हें अपना शिकार बना रहा था. इसकी तलाश में बाराबंकी पुलिस की 6 टीमें, दो सीओ और अयोध्या जिले की पुलिस काफी दिनों से लगी हुई थी. बाराबंकी एसपी ने कहा कि आरोपी को अपनी गिरफ्त में भी लेगी और आगे की कार्रवाई करेगी.


पिता ने की तीन शादियां, सौतेली मां से करता था नफरत


जानकारी के मुताबिक, आरोपी साइको किलर का नाम अमरेंद्र रावत है. इसकी उम्र लगभग 20 साल है. यह बाराबंकी के असंद्रा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. यह 6 महीने पहले सूरत चला गया था और वहां से वापस आने के बाद इसने इस तरह की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता ने तीन शादियां की हैं. उसकी मां की मौत के बाद उसे बाद की दोनों सौतेली मां से काफी उपेक्षा सहनी पड़ी. पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन गौना (विदाई) कभी नहीं हुआ था. इन्हीं सब वजहों के वह महिलाओं से नफरत करने लगा और उन्हें अपना शिकार बना रहा था.

दिसंबर में तीन वृद्ध महिलाओं को बनाया शिकार

साइको किलर ने पुलिस को बताया कि वह बाराबंकी में तीन महिलाओं की हत्या और मवई के एक गांव में भी एक महिला की हत्या कर चुका है. सबसे पहले उसने अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र के खुशेटी गांव में बीते 6 दिसंबर को एक वृद्ध महिला की हत्या की थी. दूसरी हत्या उसने बाराबंकी में रामसनेहीघाट के इब्राहिमाबाद में की. यहां 17 दिसंबर को वृद्ध महिला का शव मिला था. इसके बाद 29 दिसंबर को रामसनेहीघाट कोतवाली से 3 किमी दूर ठठेरुआ गांव में शौच के लिए निकली 55 वर्षीय महिला को भी इसी ने मारा था. इस महिला का शव 30 दिसंबर को खेत में मिला था. जुलाई महीने में भी इसी क्षेत्र में इन्हीं हालात में एक महिला का शव पाया गया था. जिसे लेकर भी इसने जानकारी दी है.

महिलाओं को अकेला देखते ही सवार होता था शैतान

एसपी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में किलर अमरेंद्र रावत ने बताया कि उसे किसी ने ताबीज खिला दिया था. इसके लिए वह असंद्रा थाना के पूरे खुशहाल गांव में एक बाबा के यहां भी जाता था. किलर ने बताया कि यह ताबीज का असर था कि जब वह किसी वृद्ध महिला को अकेला देखता तो, उस पर शैतान सवार हो जाता था. उसने बताया कि उसने 8 बार ताबीज गिराने की कोशिश की, लेकिन उसे कोई फायदा नहीं हुआ. हालांकि, एसपी ने इसे अंधविश्वास बताते हुए कहा कि बाराबंकी पुलिस आरोपी को अपनी गिरफ्त में भी लेगी और आगे की कार्रवाई करेगी.

Post a Comment

0 Comments