ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति ने बांटे 12 निर्धन बच्चों को स्कूली ड्रेस

ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति ने बांटे 12 निर्धन बच्चों को स्कूली ड्रेस 


कोटद्वार। समाज में कुछ संस्थाएँ निर्धन, असहाय, जरूरतमंद लोगों, बच्चों की मदद को नि स्वार्थ भाव से मदद को तत्पर रहती हैं. ऐसी ही निस्वार्थ सेवा भाव से गढ़वाल के कोटद्वार में काम कर रही संस्था ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजली समागम समीति भी है जो कई वर्षों से सेवा भाव से निर्धन, असहाय, जरूरत मंद बच्चों की मदद करती आ रही है. कोटद्वार के स्थानीय पत्रकार मनोज नौडियाल और कमल बिष्ट को आदर्श प्राथमिक विद्यालय पदमपुर सूखरो की प्रधानाध्यापिका कल्पना तिवारी ने अनुरोध किया कि उनके विद्यालय में कुछ निर्धन छात्र छात्राओं को विद्यालय गणवेश (ड्रेस) की जरूरत है, इन छात्रों के अभिभावक बच्चों के लिए गणवेश लेने में असमर्थता जता रहे हैं. छात्रों की पढ़ाई निर्धनता के कारणवश अवरोध आ सकता है इसलिए निर्धन छात्रों की अनवरत शिक्षा में मदद करवाने में सहयोग करने की कोशिश कीजिए. दोनों पत्रकार मनोज नौडियाल व कमल बिष्ट ने ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति से सम्पर्क कर मदद मे सहयोग के लिए अनुरोध किया तो संस्था के सदस्यों ने तुरंत हामी भरते हुए गुरूवार को विद्यालय में अभिभावकों व शिक्षकों के समक्ष जरूरतमंद 12 निर्धन छात्रों को 12 स्कूली ड्रेस वितरित की गई। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल, उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, कोषाध्यक्ष मनमोहन काला, महामंत्री इंजीनियर जगत सिंह नेगी, सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती रेखा ध्यानी, सहमंत्री मीनाक्षी बड़थ्वाल, संगठन मंत्री नन्दन सिंह नेगी, अनुराग कंडवाल वन पर्यावरण के प्रधान संपादक  कमल विष्ट,एबीएन  न्यूज़ संवाददाता मनोज नोडियाल, विद्यालय की प्रधानाचार्य कल्पना तिवाड़ी, शिक्षिका गरिमा रावत, राकेश कुमार लखेड़ा, उमा रावत, प्रिया, सहित छात्र-छात्रा मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments