सैनिक की तिरंगे में अंतिम विदाई

  सैनिक की तिरंगे में अंतिम विदाई



  रविवार को रुड़की में ट्रेन से एक सैनिक टैंक उतारते समय पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार निवासी सैनिक की टैंक के नीचे दबकर मौके में मौत हो गई थी. सोमवार का शव सैनिक वाहन में तिरंगे में लपेटकर लाया गया. सैनिक का शव घर में पहुंचते ही पूरा परिवार सहित क्षेत्र में कोहराम मच गया.

दिवंगत सैनिक शिवचरण सिंह नेगी बीईजी रुड़की में तैनात था. शिवचरण अपने पीछे दो बालिकाए, पत्नी को छोड़कर गया.




Post a Comment

0 Comments